मुंबई के इस मौलाना ने बताया कि मुर्तजा के पिता उसे यहां क्यों लेकर आए थे
मुर्तजा को लेकर मदरसे में पढ़ाने वाले मौलाना ने कहा कि ,साल 2016 में मुर्तुजा के पिता मुझसे मिले और मुझे कहा की उनके बेटे पर शायद किसी ने जादू कर दिया है उसका बर्ताव पूरी तरह से बदल गया है वो रात को सोता नही कुछ अजीब बर्ताव करता है- आशिक़ इल्यासी मौलाना.गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में हमला करने वाले आरोप में गिरफ्तार मुर्तजा अब्बासी को लेकर चौकाने वाली खबर सामने आई है। मुर्तुजा अब्बासी नवी मुंबई स्तिथ जिस ताज हाइट बिल्डिंग में रहता था, उसी बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर पर एक मस्जिद भी बनाई गई है। मिली जानकारी के मुताबिक मुर्तुजा अक्सर बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर बने मदरसे में आया करता था। अब इसी मामले में नवी मुंबई के एनआरआई पुलिस स्टेशन में मदरसे में पढ़ाने वाले मौलाना का बयान दर्ज किया है।
























