Chhath Puja Train : मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर यात्रियों की भीड़ | Breaking News
पूर्वांचल और बिहार के लोग छठ पूजा के लिए अपने घरों की ओर निकल पड़े हैं, लेकिन बड़े शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई और सूरत में काम कर रहे लोगों को ट्रेन का टिकट हासिल करने में काफी मुश्किलें आ रही हैं। टिकट पाने के लिए लंबी लाइनें लगानी पड़ रही हैं, और कई बार टिकट मिलना भी कठिन हो जाता है। अगर किसी तरह टिकट मिल भी जाता है, तो ट्रेन में सफर करना एक चुनौती बन जाता है। भीड़-भाड़ और सीटों की कमी के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई लोग खड़े रहकर यात्रा करने को मजबूर हैं, जिससे उनकी यात्रा बेहद कठिन और असुविधाजनक हो जाती है। इस स्थिति ने लोगों की छठ पूजा की तैयारी को भी प्रभावित किया है।


























