Chamoli Glacier Burst: कुदरत का कोहराम, 'देवदूतों' ने बचाई जान, 48 मजदूर बचाए 7 अभी भी हैं फंसे | ABP News
उत्तराखंड के चमोली के माणा गांव के पास आए एवलान्च के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.. 47 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है .अभी भी 8 मजदूर फंसे हुए हैं ...रेस्क्यू के लिए MI-17 हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है। कल ग्लैशियर टूटने के बाद अचानक हुए भूस्खलन की वजह से चमोली में .55 श्रमवीर एवलांच की चपेट में आ गए....हालांकि हमारे हिमवीर तुरंत एक्शन में आए....सेना, BRO, ITBP, NDRF और SDRF के जवानों ने तुरंत मोर्चा संभाला....भारी चुनौती के बीच चमोली में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया...जो अब तक जारी है......कल चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन में 33 मजदूरों को निकाला गया...अंधेरा होने के बाद रेस्क्यू रोकना पड़ा....सुबह फिर से ऑपरेशन को शुरू किया गया....आज सुबह से अब तक 14 मजदूरों को निकाला जा चुका है...और अब 8 मजदूर हादसे वाले इलाके में फंसे हैं....वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं.....


























