एक्सप्लोरर
Bihar Voter List Row: बिहार में 'सियासी घमासान' सड़क पर, Rahul Gandhi-Tejashwi का मार्च!
बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर सियासी घमासान चरम पर है। यह विवाद अब सड़क तक पहुँच गया है। इंडिया गठबंधन के नेताओं ने पूरे बिहार में चक्का जाम का ऐलान किया है। पटना में इंडिया गठबंधन के नेता इनकम टैक्स गोलंबर से बिहार चुनाव आयोग के दफ्तर तक पैदल मार्च करेंगे। इस पैदल मार्च की अगुवाई राहुल गाँधी और तेजस्वी यादव करेंगे। मार्च में बिहार कांग्रेस प्रभारी, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राव, शकील अहमद, आरजेडी सांसद संजय यादव और निर्दलीय सांसद पप्पू यादव समेत गठबंधन के सभी बड़े नेता शामिल होंगे। विपक्ष के चक्का जाम को लेकर एनडीए के नेताओं ने इसे विपक्षी नेताओं का सियासी ड्रामा बताया है। इस बीच, बिहार में मतदाता सूची समीक्षा को लेकर जारी विवाद के बीच मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि "मतदाता सूची का सटीक होना लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपरिहार्य है।" उन्होंने यह भी बताया कि बिहार में मतदाता सूची सत्यापन के लिए आखिरी तारीख 25 जुलाई तय की गई है। चुनाव आयोग के मुताबिक बिहार में कुल मतदाता करीब 7.90 करोड़ हैं। अब तक 3.71 करोड़ फॉर्म इकट्ठा कर लिए गए हैं और 40.95 फीसदी सत्यापन फॉर्म जमा हो चुके हैं। 7.70 करोड़ फॉर्म वितरित किए गए थे और 18.16 फीसदी फॉर्म ईसीआई नेट में अपलोड हुए हैं। तेजस्वी यादव ने पूरी प्रक्रिया पर फिर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि कई जगह आधार कार्ड ही काफी बताया जा रहा है तो कहीं किसी दस्तावेज की आवश्यकता ही नहीं है, जिससे भारी भ्रम की स्थिति बन गई है। एनडीए से भी चिंता के सुर सुनाई दिए हैं कि बहुत सारे लोग बाहर रहते हैं या उनके पास संबंधित कागज़ नहीं हैं। यह कवायद 22 साल बाद हो रही है।
न्यूज़
Charcha With Chitra: प्रियंका चतुर्वेदी ने घुसपैठ के लिए किसको जिम्मेदार बताया? | Vande Mataram
Charcha With Chitra: कौन बनाता है Priyanka Chaturvedi के मिलियन व्यूज वाले रील्स? | Interview
बीजेपी में शामिल होंगी प्रियंका चतुर्वेदी? | Charcha with Chitra | Shiv Sena (UBT)
शादी के 7 फेरों का शैतान बलमा
UP News: यूपी के फतेहपुर में डीजल टैंकर में टक्कर..सैकड़ों लीटर डीजल सड़क पर बह गया | Maharashtra
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट


























