Bihar Politics: बिहार के दरभंगा में शोभायात्रा को लेकर जमकर हंगामा
बिहार के दरभंगा जिले में एक धार्मिक शोभायात्रा को लेकर भारी बवाल हो गया। घटना उस समय हुई जब शोभायात्रा एक संवेदनशील इलाके से होकर गुजर रही थी। स्थानीय लोगों और शोभायात्रा में शामिल लोगों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो जल्द ही पत्थरबाजी और झड़प में बदल गई। हालात बेकाबू होते देख पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हल्का लाठीचार्ज किया और कुछ लोगों को हिरासत में लिया। इलाके में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन माहौल अब भी तनावपूर्ण बना हुआ है।
























