Bihar Polotics: विपक्ष चूका..मोदी-नीतीश का छक्का! विश्लेषकों का सटीक विश्लेषण | Chitra Tripathi
Kaun Banega Mukhyamantri: डिबेट शो महादंगल का। बिहार में एनडीए को 202 सीटें मिलीं, ये ऐसा आंकड़ा है जिसके बारे में एनडीए के नेता भी अनुमान नहीं लगा रहे थे, बंपर बहुमत के बाद एनडीए सरकार बनाने की तैयारी में है। दिल्ली से पटना तक लगातार हलचल है। दिल्ली में बीजेपी और जेडीयू के बड़े नेताओं की बैठक भी हुई है। अबकी बार सरकार में किसकी कितनी हिस्सेदारी होगी इसी पर मंथन चल रहा है, कल पटना में बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी, कल ही एनडीए विधायक दल की भी बैठक हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक नीतीश को ही नेता चुना जाएगा लेकिन स्पीकर के पद के लिए बीजेपी और जेडीयू में बातचीत अभी जारी है। जब से बिहार चुनाव के नतीजे आए हैं तब से लगातार सभी अपने-अपने तरीके से इसकी व्याख्या कर रहे हैं, एनडीए के नेता इसे विकास पर जनता की मुहर बता रहे हैं, पीएम मोदी ने कहा है चुनाव जीतने का मतलब चुनावी मोड में नहीं भावनात्मक मोड में रहना है, लोगों की भावनाओं से जुड़ना उनकी आकांक्षाओं को समझना है, पीएम ने ये भी कहा कि आरजेडी को जनता ने 15 साल दिए लेकिन उन्होंने जंगलराज का रास्ता अपनाया, सामाजिक न्याय के नाम पर सिर्फ अपने स्वार्थ की सिद्धि की...
























