Bihar Politics : राष्ट्रगान के मुद्दे पर Nitish Kumar को मिला Pappu Yadav का साथ | Bihar CM Video | ABP News
राष्ट्रगान के अपमान के आरोप को लेकर बिहार से दिल्ली तक सियासी घमासान मचा हुआ है....संसद भवन परिसर में RJD सासंदों ने सीएम नीतीश के खिलाफ प्रदर्शन किया....RJD सांसद मीसा भारती ने सीएम नीतीश के इस्तीफे की मांग की....नीतीश हमसे बड़े हैं. सम्मान करते हैं. लेकिन कल उन्होंने राष्ट्रगान का अपमान किया. बिहारियों का सिर शर्म से झुक गया. पहली बार ऐसा हुआ की किसी राज्य का मुख्यमंत्री राष्ट्रगान का अपमान किया. उनकी स्वास्थ्य की चिंता करते हैं लेकिन राष्ट्रगान का अपमान किया उन्होंने. देश की 140 करोड़ जनता से नीतीश आज सदन में मांफी मांगे. कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया है. PM मोदी के लाड़ले मुख्यमंत्री नीतीश हैं. PM ने इस घटना पर कुछ नहीं कहा. BJP वाले खुद को राष्ट्रवादी बताता है लेकिन इस घटना पर सब चुप्पी साध लिये हैं. नीतीश को रिटायरमेंट ले लेना चाहिए. राष्ट्रगान का अपमान पर 3 साल की सजा है. पीएम मोदी से भी जनता सुनना चाहती है नीतीश की हरकत पर- तेजस्वी


























