Bihar Politics: बनी सरकार, अब बनेगा विकसित बिहार? | Nitish Kumar | Chirag Paswan | NDA | New Cabinet
Mahadangal: दसवीं बार नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बन गए हैं, गांधी मैदान आज सुबह साढ़े ग्यारह बजे भव्य शपथ ग्रहण समारोह हुआ जिसकी साक्षी मैं भी रही। नीतीश कुमार समेत कुल 27 लोगों ने शपथ ली। प्रधानमंत्री पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा चंद्रबाबू नायडू सहित एनडीए शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम भी समारोह में शामिल हुए। नए मंत्रिमंडल में 15 पुराने चेहरे और 11 नए चेहरे को जगह दी गई है, सामाजिक समीकरण का भी ध्यान रखा गया है, सबसे ज्यादा OBC-EBC समाज से 12, सवर्ण समाज से 8, अनुसूचित जाति के 5 और एक मुस्लिम को मंत्री बनाया गया है। विभागों का बंटवारा अभी बाकी है। बहुमत भारी मिला है तो इस बार जिम्मेदारी भी बड़ी है। चुनाव में वादों की जो झड़ी लगाई गई है वो वादे पूरे करने की घड़ी है। कुछ प्रमुख वादे जैसे - पांच साल में एक करोड़ रोजगार, औद्योगिक पार्क का विकास, सभी फसलों के लिए MSP की गारंटी, महिलाओं को रोजगार के लिए 10 लाख रुपये की मदद को अब पूरा करना होगा।


























