Arvind Kejriwal News: केजरीवाल के वजव को लेकर AAP का चौंकाने वाला दावा ! | ABP News
Arvind Kejriwal Weight Loss News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के स्वास्थ्य को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि जेल में सीएम अरविंद केजरीवाल का वजन लगातार गिरने का सिलसिला जारी है. अब तक उनका आठ किलोग्राम वजन कम हो चुका है. आप ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का लगातार वजन कम होने की घटना को बेहद चिंताजनक करार दिया है. सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी ने 21 मार्च 2024 को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के समय उनका वजन 70 किलोग्राम था. दो जून को उनका वजन घटकर 63.5 किलो्ग्राम तक पहुंच गया था. 22 जून को वजन और घटकर 62 किलोग्राम तक पहुंच गय है. यानी 94 दिनों में उनका वजन आठ किलोग्राम कम हो गया है.

























