Lalu Yadav के घर में 'महाभारत', सड़क पर बहू, थाने में केस !
Lalu Prasad Yadav के बड़े बेटे Tej Pratap Yadav की पत्नी Aishwarya Rai ने राबड़ी देवी और मीसा भारती पर खाना नहीं देने और मारपीट का आरोप लगाया है. अब इस मामले में लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने जवाब दिया है. मीसा ने कहा है कि उनके ऊपर लगाए जा रहे सारे आरोप बेबुनियाद और यह राजनीति से प्रेरित हैं.
तेज प्रताप यादव की बड़ी बहन मीसा भारती ने कहा कि ईद के बाद से वो सिर्फ तीन बार कोर्ट के काम से पटना गई हैं. उन्होंने कहा कि वह पटना से जिस दिन गईं उसी दिन शाम को वापस भी आ गई. मीसा भारती ने बताया कि इन तीनों बार की यात्रा में उनकी ऐश्वर्या से न तो मुलाकात हुई और न ही कोई बात.
#LaluPrasadYadav #TejPratapYadav #AishwaryaRai



























