Fawad Khan और Vaani Kapoor की फिल्म नहीं होगी Release? पहलगाम हमले का होगा कितना असर?
Jammu & Kashmir के Pahalgam में हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश शोक में है. Bollywood के साथ-साथ Pakistani celebs जैसे Fawad Khan, Hania Amir, Mawra Hocane, और Farhan Saeed ने भी दुख व्यक्त किया. Fawad Khan ने Instagram पर post करके कहा, 'Pahalgam attack की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ, हमारी दुआऐं victim families के साथ हैं.' लेकिन social media पर लोग उनकी आने वाली film 'Abeer Gulal' को ban करने की demand कर रहे हैं. Fawad की film में Vaani Kapoor भी हैं, पर अब boycott की आवाज उठ रही है. लोग कह रहे हैं Pakistani actors को Indian films में क्यों लिया जा रहा है? 2016 के Uri attack के बाद Pakistani artists पर ban लगा था, और अब फिर से उनके वापस आने पर लोग काफी नाराज हैं.

























