Sanjeeda Shaikh’s Ex Husband Aamir Ali trolled for being cozy with Rumoured Girlfriend on Holi!
Sanjeeda Shaikh और उनके ex-husband Aamir Ali फिर से controversies में आ गए हैं. इस बार Holi के वक्त, Aamir Ali एक लड़की को काफी romantic तरीके से रंग लगते दिखाई दिए. आपको याद होगा की Sanjeeda और Aamir का divorce 2021 में हो गया था, और दोनों की एक बेटी है जिसे Sanjeeda अकेली पाल रही है. पर अब ऐसा लग रहा है की Aamir की life में प्यार ने दोबारा दस्तक दी है. हालांकि, Aamir ने अपनी dating life के बारे में कोई भी official confirmation नहीं दिया है. Aamir और Sanjeeda की मुलाकात 2007 में उनके show क्या दिल में है के सेट पर हुई थी. कई सालों तक dating करने के बाद इस couple ने 2012 में शादी कर ली. 2018 में, उन्होंने surrogacy के जरिये एक बेटी का welcome किया. हालाँकि, 2020 में, इस couple ने अपने अलग होने का announcement किया और 2021 में divorce ले लिया.
























