एक्सप्लोरर
Tejaswi Yadav के जाति वाले बयान पर Rajiv Ranjan बोले-'ये जातीय ध्रुवीकरण कर के वोट लेना चाह रहे'
Tejaswi yadav के जाति वाले बयान पर जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन का कहना है कि-'दलितों और पिछड़ी जातियों को इन पर भरोसा नहीं है. इनकी सरकार में पिछड़ों पर अत्याचार हुआ। नरसंहार हुआ, इसलिए ये अपने पिता की तरह जातीय ध्रुवीकरण कर के वोट लेना चाह रहे. ठाकुरों के लिए इनकी नफरत तभी दिख गई जब इन्होंने रघुवंश बाबू के साथ दुर्व्यवहार किया.'
और देखें
























