एक्सप्लोरर
Assam Election 2021: Pijush Hazarika अपनी जीत को लेकर आश्वस्त, कांग्रेस पर साधा निशाना
असम में आज दूसरे चरण का मतदान है, जिसमे 13 ज़िलों की 39 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.असम सरकार में मंत्री पिजूश हजारिका की क़िस्मत भी इस चरण में दांव पर है. वो मोरीगांव ज़िले की जागीरोड विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं. इस सीट पर कांग्रेस से स्वप्न कुमार मंडल उम्मीदवार हैं. यहां AJP ने अपने बुबुल दास को मैदान में उतारा है. पिजूश हज़ारिका अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी जी पर लोगों को विश्वास है. कांग्रेस और बदरूद्दीन के गठबंधन को असम के लोगों के साथ धोखा बताया.
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
बॉलीवुड
इंडिया
























