Supreme Court का बड़ा फैसला: नाबालिग की Property बेचने के लिए जरूरी है Court की अनुमति!| Paisa Live
अगर आपके बच्चे के नाम कोई Property है और आप उसके Guardian के तौर पर उसे संभालते हैं,तो क्या आप वो Property बेच सकते हैं ? इस सवाल पर Supreme Court of India ने हाल ही में एक अहम फैसला सुनाया है। Court ने साफ कहा — अगर कोई Guardian Minor की संपत्ति बेचनी चाहता है,तो इसके लिए Court की Permission लेना अनिवार्य है। अगर बिना अनुमति के Property बेची गई, तो Minor के बालिग 18 साल के होने के बाद वो उस बिक्री को Cancel कर सकता है वो भी बिना कोई मुकदमा दायर किए! जैसे ही नाबालिग 18 साल का होता है, वो या तो खुद मुकदमा दाखिल कर सकता है, या अपने व्यवहार से — जैसे खुद वही संपत्ति बेचकर पहले की बिक्री को अमान्य घोषित कर सकता है।यह Case Karnataka के Davanagere जिले का था, जहां पिता ने बिना Court की अनुमति के अपने तीन नाबालिग बेटों की संपत्ति बेच दी थी। बाद में बेटों ने बालिग होकर वही जमीन दोबारा बेच दी और Supreme Court ने उनके इस कदम को वैध ठहराया। Hindu Minority and Guardianship Act भी यही कहता है —Guardian किसी Minor की अचल संपत्ति को Court की मंजूरी के बिना बेच, Gift या 5 साल से ज़्यादा किराए पर नहीं दे सकता।

























