पत्नी के अकाउंट में पैसा डालकर बचा सकते हैं इतना टैक्स, नहीं जानते होंगे ये ट्रिक
आज हम आपको ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके माध्यम से आप टैक्स की एक मोटी रकम बचा सकते हैं और इसमें आपका साथ देगी आपकी बीवी. आइए आपको बताते हैं क्या है वो तरीका.

हर किसी की यह कोशिश रहती है कि वो जितना चाहे टैक्स से बच जाए. इसलिए लोग अक्सर इनकम टैक्स बचाने के तरीके खोजते हैं. लेकिन कई बार डेडलाइन तक निकल जाती है और वो इनकम टैक्स से जान नहीं छुड़ा पाते. नतीजा ये निकलता है कि उन्हें मजबूरन अपनी कमाई का एक हिस्सा टैक्स के रूप में सरकारी खाते में डालना होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका इनकम टैक्स बचाने में आपकी बीवी आपका बड़ा फायदा करा सकती है. जी हां, आज हम आपको ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके माध्यम से आप टैक्स की एक मोटी रकम बचा सकते हैं और इसमें आपका साथ देगी आपकी बीवी.
जॉइंट होम लोन लेकर बचा सकते हैं पैसा
अगर आपकी पत्नी भी घर में आय लेकर आती है यानी कि कमाती है तो आप अपनी पत्नी के साथ मिलकर जॉइंट होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यह आपके लिए कैसे फायदेमंद होगा आइए बताते हैं. दरअसल, जॉइंट होम लोन लेने पर आप दोनों ही सेक्शन 80C के तहत प्रिंसिपल के रीपेमेंट पर 1.5 लाख रुपये तक और सेक्शन 24b के तहत इंटरेस्ट पर 2 लाख रुपये तक की अलग अलग टैक्स छूट पा सकते हैं.
पत्नी का खुलवा लें NPS खाता
आप अपनी पत्नी के नाम पर एक NPS अकाउंट खुलवा सकते हैं. NPS अकाउंट का मतलब होता है नेशनल पेंशन स्कीम. आप अपने और अपनी पत्नी के NPS अकाउंट में निवेश करके सेक्शन 80CCD(18) के तहत 50 हजार रुपये तक बचा सकते हैं और एडिशनल टैक्स बेनिफिट क्लेम कर सकते हैं. इसके अलावा एक और ट्रिक है जिसे अपना कर आप टैक्स में राहत पा सकते हैं. आइए आपको बताते हैं.
पत्नी का करवा लें हेल्थ इंश्योरेंस
पत्नी और परिवार के लिए हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लेकर आप जो उसका प्रीमियम भरते हैं उस पर सेक्शन 80D के तहत टैक्स छूट क्लेम कर सकते हैं. सेक्शन 80D के तहत पति पत्नी और परिवार के सदस्यों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस के प्रीमियम पर टैक्स छूट का दावा किया जा सकता है. लेकिन इस टैक्स बेनिफिट का फायदा लेने के लिए पति पत्नी दोनों को अलग अलग हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदनी होगी. जिसके बाद आप अपने टैक्स में मोटी छूट पा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: फैमिली के साथ ट्रेन से कहीं जाने का है प्लान, तो ठहर जाएं....अप्रैल में कैंसिल रहेंगी इतनी ट्रेनें, चेक कर लें लिस्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























