इस दिन से शुरू होगी श्रीनगर-कटरा वंदे भारत की बुकिंग, जानें पूरी डिटेल्स
Srinagar Katra Vande Bharat Booking: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को कटरा से जम्मू कश्मीर श्रीनगर के लिए वंदे भारत ट्रेन सर्विस का उद्घाटन करेंगे. जानें कबसे शुरू होगी बुकिंग.

Srinagar Katra Vande Bharat Booking: वंदे भारत ट्रेन भारत की सबसे तेज रफ्तार ट्रेनों में से एक है. भारत का फिलहाल 60 जोड़ी के करीब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें पटरियों पर दौड़ रही हैं. अब देश के दूर दराज के इलाकों तक के लिए वंदे भारत ट्रेन पहुंचाई जा रही है. इसी कड़ी में उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक (USBRL) परियोजना के तहत भी वंदे भारत चलाई जाएगी.
जिससे जम्मू से श्रीनगर के बीच ट्रैवल करने वाले लोगों का बहुत सा समय बचेगा. श्री माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर तक की यात्रा महज तीन घंटे में पूरी हो जाएगी. जिसे फिलहाल बात की जाए तो सड़क से 6-7 घंटे का समय लग जाता है. चलिए आपको बताते हैं कबसे शुरू होगी कटरा से श्रीनगर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की बुकिंग.
किस दिन से शुरू होगी कटरा-श्रीनगर वंदे भारत बुकिंग?
कटरा से श्रीनगर के लिए शुरू होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन खुद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को कटरा से जम्मू कश्मीर श्रीनगर के लिए वंदे भारत ट्रेन सर्विस को हरी झंडी दिखाएंगे. उसके बाद से इसके लिए बुकिंग भी शुरू हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में अब भी ये तमाम चीजें मिल रही हैं मुफ्त, लेकिन शर्तें हो गईं हैं लागू
हालांकि इस बारे में रेलवे की ओर से आधिकारिक जानकारी नहीं आई है. अभी फिलहाल जम्मू रेलवे स्टेशन निर्माणाधीन है. इसलिए वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवाएं अस्थाई तौर पर कटरा से शुरू होगी. आपको बता दें इसी साल 23 जनवरी को भारतीय रेलवे की ओर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन से श्रीनगर रेलवे स्टेशन तक के लिए पहली बार वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन किया गया था.
यह भी पढ़ें: यूपी की अनंत नगर योजना में किसे मिलेंगे प्लॉट? जानें इसमें कैसे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं आप
इतना हो सकत है किराया?
अब बहुत से लोगों के मन में है सवाल आ रहा है कि कटरा से श्रीनगर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया कितना होगा. तो आपको बता दे वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा करने के लिए किराया दूरी और कोच के टाइप के हिसाब से तय किया जाएगा. फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक का कटरा से श्रीनगर तक जाने के लिए चेयर कर का किराया तकरीबन 800 रुपये से लेकर 1000 रुपये रुपए के बीच हो सकता है. तो वहीं बात की जाए तो एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1600 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक के बीच हो सकता है. हालांकि आपको बता दें इस बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं आई है.
यह भी पढ़ें: एसी में गैस खत्म हो गई है या बेवकूफ बना रहा है टेक्नीशियन, खुद ऐसे कर सकते हैं चेक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























