वैष्णो देवी के सफर पर निकलने से पहले जान लें काम की बात, 50 दिनों के लिए कैंसिल हो गई वंदे भारत एक्सप्रेस
नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को 50 दिनों के लिए कैंसिल किया गया है. यह ट्रेन 16 जनवरी से 6 मार्च तक इस रूट पर नहीं चलेगी.

हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु माता वैष्णो देवी दर्शन के लिए जाते हैं. नए साल पर कटरा पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की तादात ज्यादा बढ़ जाती है. यात्री सड़क, रेलवे या फिर हवाई मार्ग से माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. इन श्रद्धालुओं के लिए भारतीय रेलवे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को संचालित करता है. यह ट्रेन नई दिल्ली से कटरा के बीच चलती है.
अगर आप भी हाल-फिलहाल में माता वैष्णो देवी के दर्शन करने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. अगर आप इस खबर को बिना पढ़े सफर पर निकल रहे हैं, तो आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है. दरअसल, नई दिल्ली से वैष्णो देवी के लिए चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. यह ट्रेन अगले डेढ़ महीने से अधिक समय के लिए कैंसिल कर दी गई है.
कब से कब तक कैंसिल हुई वंदे भारत ट्रेन
रेल मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को 50 दिनों के लिए कैंसिल किया गया है. यह ट्रेन 16 जनवरी से 6 मार्च तक इस रूट पर नहीं चलेगी. इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन को नॉर्दन रेलवे द्वारा ऑपरेट किया जाता है.
किस वजह से हुई कैंसिल
रेलवे अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को जम्मू स्टेशन पर री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के चलते रद्द किया गया है. दरअसल, जम्मू यार्ड में नॉन-इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है, जिस वजह से रूट पर ट्रेन को संचालित नहीं किया जा सकता है, इस कारण नॉर्दन रेलवे ने इसे 50 दिनों के लिए कैंसिल किया गया है.
इस ट्रेन को किया गया कैंसिल
बता दें, दिल्ली से कटरा के बीच दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलती हैं. इसमें ट्रेन नंबर 22439/22440 (नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा) और ट्रेन नंबर 22477/22478 (श्री माता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली) ट्रेनें शामिल हैं. जिस ट्रेन को कैंसिल किया गया है, वह 22439/22440 (नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा) है. ट्रेन नंबर 22477/22478 श्री माता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पहले की तरह चलेगी.
यह भी पढ़ें: अगले कुछ दिनों तक रेलवे ने इस रूट की कई ट्रेनें कीं कैंसिल, यात्रीगण देख लें लिस्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















