ट्रेन से जाने वाले हैं कहीं, तो पहले पढ़ लें ये खबर, रेलवे ने कैंसिल की इस रूट की ट्रेनें
Train Cancelled List: रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक खड़गपुर रेल मंडल से जाने वाली कई ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं. सफर पर जाने से पहले चेक कर लें लिस्ट.

Train Cancelled List: रेलवे की ओऱ से रोज करोड़ों यात्री ट्रेन से एक जगह से दूसरी जगह सफर करते हैं. इन यात्रियों को अपनी मंजिल तक पहुँचाने के लिए रेलवे बहुत सी ट्रेनें चलाती है. ट्रेन में जाने वाले यात्रियों को काफ़ी सुविधाएं और सहूलियतें मिलती हैं. यही कारण हैं कि ज्यादातर यात्रियों को ट्रेन से ही जाना पसंद होता है. लेकिन कई बार यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से मुश्किलें खड़ी कर दी जाती हैं. रेलवे की ओर से कई बार अलग-अलग कारणों के चलते बहुत सी ट्रेनें कैंसिल कर दी जाती हैं. ऐसा ही कुछ इस बार हुआ है. रेलवे ने मई के महीनें में कई ट्रेनें कैंसिल की हैं. सफर पर जाने से पहले देख लें इन ट्रेनों की लिस्ट.
मई में कैंसिल रहेंगी इतनी ट्रेनें
आपको बता दें खड़गपुर रेल मंडल मेंहोने वाले री-डेवलपमेंट काम के चलते कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. इस वजह से टाटानगर होकर जाने वाली बहुत सी ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. जो भी यात्री टाटानगर से शालीमार, पुरी, अहमदाबाद, चेन्नई, भुवनेश्वर, विशाखापट्टनम जाने की सोच रहे हैं. उन्हें परेशान होना पड़ सकता है. रेलवे से हासिल हुई जानकारी के मुताबिक टाटानगर से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को 2 मई से लेकर 18 मई तक कैंसिल कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: इतने हजार की चोरी पर पुलिस नहीं लेगी एक्शन, जानें क्या है चोरी को लेकर यह नया कानून
रेलवे से हासिल हुई जानकारी के हिसाब से बहुत सी वीकली और स्पेशल ट्रेनें कैंसिल की गई हैं. इनमें ट्रेन नंबर 22836 पुरी-शालीमार वीकली, 20833 शालीमार–महिमा गोसाईं एक्सप्रेस, और 06081/06082 त्रिवेंद्रम–शालीमार स्पेशल जैसी ट्रेनें हैं. रेलवे के अधिकारियों की ओर से जारी की गई सूटना के हिसाब से सफर पर जाने पहले कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट देख लें.
यह भी पढ़ें: क्या सोना खरीदने पर फ्री इंश्योरेंस भी देते हैं ज्वैलर्स, जानें क्या है यह स्कीम और कैसे मिलता है इसका फायदा?
देख लें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
- ट्रेन कैंसिल 12804/12803 शालीमार–टाटानगर–शालीमार एक्सप्रेस कैंसिल.
- ट्रेन कैंसिल 18005/18006 हावड़ा-राउरकेला-बड़ामपहाड़ एक्सप्रेस कैंसिल.
- ट्रेन कैंसिल 12888/12887 पुरी–शालीमार वीकली एक्सप्रेस कैंसिल.
- ट्रेन कैंसिल 12857/12858 तमरलिप्ति एक्सप्रेस 18 मई को कैंसिल
- ट्रेन कैंसिल 18011/18012 हावड़ा–चक्रधरपुर एक्सप्रेस कैंसिल.
- ट्रेन कैंसिल 12949/12950 पोरबंदर–संत राघवजी कवी गुरु एक्सप्रेस – 9 मई से कैंसिल
- ट्रेन कैंसिल 12839/12840 हावड़ा–चेन्नई मेल – 17 मई को कैंसिल
- ट्रेन कैंसिल 12822/12821 पुरी–शालीमार धौली एक्सप्रेस – 17 मई को कैंसिल
- ट्रेन कैंसिल 08508 विशाखापट्टनम–शालीमार स्पेशल – 6 मई को कैंसिल.
यह भी पढ़ें: इतने हजार की चोरी पर पुलिस नहीं लेगी एक्शन, जानें क्या है चोरी को लेकर यह नया कानून
टॉप हेडलाइंस
