शेयर मार्केट में निवेश से पहले इन बातों का रखें ध्यान, ट्रेड वॉर में बचा सकते हैं पैसा
Share Market Investment Tips: अगर आप भी करते हैं शेयर मार्केट में निवेश. तो अगर इन बातों का रखेंगे खास ध्यान. तो बचा पाएंगे ट्रेड वॉर में अपने पैसे. चलिए बताते हैं पूरी जानकारी.

Share Market Investment Tips: आज के दौर में बहुत से लोग निवेश करते हैं. ज्यादातर लोग निवेश के लिए शेयर मार्केट का रुख करते हैं. लेकिन लेकिन शेयर मार्केट में फिलहाल हालात काफी मंदे हैं. हाल ही में शेयर मार्केट क्रैश हुआ. जिसमें निवेशकों के 19 लाख करोड़ रुपये डूब गए.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ बढ़ाने के बाद चीन ने ट्रेड वार शुरू करने की चेतावनी दे दी है. यानी अब विश्व भर के बाजारों पर इसका निगेटिव प्रभाव पड़ेगा. अगर आप भी करते हैं शेयर मार्केट में निवेश. तो अगर इन बातों का रखेंगे खास ध्यान. तो बचा पाएंगे ट्रेड वॉर में अपने पैसे. चलिए बताते हैं पूरी जानकारी.
बिना रिसर्च किए निवेश न करें
शेयर मार्केट में बहुत से ऐसे लोग भी निवेश करते हैं. जिन्हें शेयर मार्केट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती. उन्हें नहीं पता होता किस जगह निवेश करना सही रहेगा. और न ही वह इस बात को लेकर कोई रिसर्च करते हैं. ऐसे में फिर परेशानी हो सकती है. बता दें शेयर मार्केट कोई जुआ नहीं हौ. उसमें दिमाग लगाकर कैलकुलेशन की जाती हैं. जहां आप निवेश कर रहे हैं. उस कंपनी के शेयर के बारे में रिसर्च की जाती है. बिना जानकारी और रिसर्च के ट्रेड वाॅर के दौरान आप निवेश करेंगे तो मुश्किल में फंस सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सऊदी अरब ने भारत के हज यात्रियों के लिए बढ़ाया कोटा, जानें कैसे और कहां करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन?
अलग-अलग जगहों पर करें निवेश
अक्सर बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं. जो कि एक ही जगह अपने ज्यादा पैसे निवेश कर देते हैं. आपको इस गलती से बचना चाहिए. ट्रेड वॉर के समय में आपको निवेश सुरक्षित जगहों पर करना चाहिए. एफएमसीजी, फार्मा और आईटी में निवेश को बाकी जगहों के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित माना जाता है. इससे आपका पोर्टफोलियो भी डायवर्स होता है. जिससे नुकसान होने का जोखिम कम रहता है.
यह भी पढ़ें: गोल्ड के रोज बढ़ रहे दाम, जानें इसमें कैसे कर सकते हैं निवेश?
स्टॉप लॉस लगाना जरूरी
दुनिया भर में जो घटनाएं होती है. उनसे शेयर मार्केट पर प्रभाव पड़ता है. जैसे फिलहाल अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वाॅर चल रहा है. इसका असर भारत के शेर बाजार भी पड़ेगा. इसलिए आपको अपनी ट्रेड्स में स्टॉप लॉस लगाना जरूरी है. ताकि एक लिमिमट तक ही आपको नुकसान हो ज्यादा नहीं.
यह भी पढ़ें: सीनियर सिटिजंस के लिए सरकार ने शुरू की खास सेविंग स्कीम, जानें इसमें कितना मिलता है ब्याज?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























