सिर्फ एक बार करें निवेश, हर महीने ब्याज से कमाएंगे 9250 रुपये, जानें इस योजना के बारे में
Post Office Monthly Income Scheme: निवेश के लिए ढूंढ रहे हैं कोई स्कीम तो पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम आपके बड़े काम आएगी. इसमें आपको हर महीने 9250 रुपये का मिलेगा ब्याज. जानें पूरी डिटेल्स.

Post Office Monthly Income Scheme: आज के समय में निवेश करना बेहद जरूरी हो गया है. हर कोई चाहता है कि उसका पैसा कहीं न कहीं ऐसा लगाया जाए. जिससे भविष्य में ज़रूरत पड़ने पर किसी के सामने हाथ फैलाने की नौबत न आए. कुछ लोग शेयर मार्केट में निवेश करते हैं. कुछ सरकारी योजनाओं में भरोसा दिखाते हैं. तो कुछ लोग सेविंग्स अकाउंट या फिक्स्ड डिपॉजिट जैसे ऑप्शन चुनते हैं.
अक्सर लोग ऐसी स्कीम की तलाश में रहते हैं. जहां पैसा पूरी तरह से सुरक्षित हो और उस पर अच्छा रिटर्न भी मिलता रहे. अगर आप भी किसी ऐसी योजना की खोज में हैं. तो यह स्कीम आपके लिए सही साबित हो सकती है. इसमें सिर्फ एक बार निवेश करके आप हर महीने ब्याज के तौर पर 9000 रुपये से ज्यादा की कमाई कर सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि यह स्कीम कौन सी है और इसमें कैसे निवेश किया जा सकता है.
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में करें निवेश
निवेश करने से पहले लोग इस बात का खास ध्यान रखते हैं कि जिस स्कीम में वे निवेश कर रहे हैं, वह भरोसेमंद और सुरक्षित हो. साथ ही, वहां किया गया निवेश घाटे में न जाए. इसी वजह से बहुत से लोग पोस्ट ऑफिस की योजनाओं को प्राथमिकता देते हैं. पोस्ट ऑफिस की एक खास स्कीम है मंथली इनकम स्कीम (MIS), जिसमें निवेश करने पर न सिर्फ पैसा सुरक्षित रहता है, बल्कि हर महीने अच्छा रिटर्न भी मिलता है.
यह भी पढ़ें: सरसों के तेल में मिलावट तो नहीं? ऐसे कर सकते हैं चेक
इस योजना में फिलहाल आपको 7.4 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. इसका मेच्योरिटी पीरियड 5 साल का होता है. खाता खोलने के 1 साल तक आप इसमें से पैसा नहीं निकाल सकते. महज 1000 रुपये से इस योजना में निवेश शुरू किया जा सकता है.
कैसे करना होता है निवेश?
यह एक सिंगल इन्वेस्टमेंट स्कीम है. जिसमें एक बार में ही पूरा निवेश किया जाता है. सिंगल अकाउंट से अधिकतम 9 लाख रुपये और जॉइंट अकाउंट से 15 लाख रुपये तक जमा किए जा सकते हैं. खाता खुलने के एक महीने बाद से लेकर मेच्योरिटी तक, हर महीने ब्याज का भुगतान किया जाता है. ध्यान दें, अगर आप हर महीने मिलने वाला ब्याज नहीं निकालते, तो उस जमा ब्याज पर अलग से कोई अतिरिक्त ब्याज नहीं मिलता.
यह भी पढ़ें: आयुष्मान कार्ड से एक व्याक्ति कितनी बार करवा सकता है इलाज, अस्पताल जाने से पहले जान लीजिए नियम
हर महीने ब्याज से मिलेंगे 9250 रुपये
अगर आप जॉइंट अकाउंट खोलते हैं और अधिकतम निवेश यानी 15 लाख रुपये जमा करते हैं, तो मौजूदा 7.4% ब्याज दर के हिसाब से आपको हर महीने करीब 9250 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे. आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाकर इस योजना में खाता खुलवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: होटल या चेंजिंग रूम में कैमरा तो नहीं लगा? ऐसे कर सकते हैं चेक; महिलाओं के काम के हैं टिप्स
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























