इन किसानों के लिए आने वाली है ख़ुशख़बरी, सरकार इस दिन के खाते में भेजेगी इतने रुपये
PM Kisan Yojana Next Installment: पीएम किसान योजना में किसानों को 20वीं किस्त का इंतजार है. चलिए बताते हैं कब सरकार भेजेगी किसानों के खाते में 20वीं किस्त के 2000 रुपये.

PM Kisan Yojana Next Installment: भारत सरकार देश के लोगों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाती है. इन योजनाओं का लाभ देश के अलग-अलग लोगों को मिलता है. देश की आधे से ज्यादा आबादी आज भी खेती और किसानी के जरिए अपना जीवन बिताते हैं. सरकार देश के इन किसानों के लिए बहुत सी योजनाएं लेकर आती है. बहुत से किसान खेती के जरिए बहुत ज्यादा पैसे नहीं कमा पाते हैं.
ऐसे में सरकार इन सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता देती है. सरकार इन किसानों को सालाना 6000 हजार रुपये की सहायता देती है. सरकार इसके लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाती है. योजना के तहत अब तक कुल 19 किस्तें भेजी जा चुकी हैं. अब किसानों को योजना में 20वीं किस्त का इंतजार है. चलिए बताते हैं कब सरकार भेजेगी किसानों के खाते में 20वीं किस्त के 2000 रुपये.
इस महीने जारी होगी अगली किस्त
भारत सरकार की ओर से साल 2019 में किसानों को आर्थिक लाभ देने के लिए पीएम किसान सम्मान योजना शुरू की थी. पूरे साल में 6000 रुपये दिए जाते हैं. जो चार महीने के अंतराल पर भेजी जाती है. सरकार की ओर से 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को भेजी गई थी. इस हिसाब से बात की जाए तो 20वीं किस्त जून के महीने में भेजी जा सकती है. हालांकि आपको बता दें सरकार की ओर से फिलहाल इस बारे में आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है. लेकिन जल्द ही सरकार की ओर से इस बारे में ऐलान किया जा सकता है.
यह भी पढे़: इन लोगों को नहीं मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ, देखें लिस्ट में कहीं आपका नाम भी तो नहीं
इन किसानों को ही मिलेगा फायदा
आपको बता दें भारत सरकार की ओर से किसान योजना में लाभ लेने के लिए कुछ पात्रताएं तय की हैं. जिनके आधार पर ही किसानों को लाभ दिया जाता है. इसके साथ ही सरकार की ओर से किसानों को ई-केवाईसी करवाने को लेकर भी सूचना जारी कर दी गई है.
यह भी पढे़: कितनी देर AC चलाने पर खर्च होती है कितने यूनिट बिजली? यहां समझ लीजिए पूरा गणित
लेकिन बावजूद इसके अब तक बहुत से किसानों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है. आपको बता दें जिन किसानों ने अबतक ई-केवाईसी नहीं करवाई है. उनकी अगली किस्त अटक सकती है. अगर आपने भी अबतक नहीं करवाई है ई-ेकवाईसी तो जल्द से जल्द करवा लें.
यह भी पढे़: मेडिकल स्टोर से नकली दवाई तो नहीं ले आए हैं आप, ऐसे कर सकते हैं पहचान
Source: IOCL























