मेडिकल स्टोर से नकली दवाई तो नहीं ले आए हैं आप, ऐसे कर सकते हैं पहचान
Medicines Checking Process: कई बार मेडिकल स्टोर वाले लोगों को नकली दवा बेच देते हैं. कहीं आप भी तो नहीं ले आए हैं नकली दवा. इस तरह कर सकते हैं पता. चलिए बताते हैं पूरी जानकारी.

Medicines Checking Process: जब कोई बीमार हो जाता है. तो डॉक्टर हो उसे टेस्ट करने के बाद दवाइयां देता है. चाहे किसी को बाहरी चोट हो या फिर किसी के शरीर पर कोई जख्म लगा हो. सभी के लिए डॉक्टर दवाइयां प्रिसक्राइब करता है. जो कि नजदीकी मेडिकल स्टोर से खरीदते हैं. लेकिन कई बार दवाइयां खाने से लोगों की सेहत सुधरने के बजाए बिगड़ जाती है.
तो कई बार दवाइयां लोगों की बीमारी पर कोई असर नहीं करती. अक्सर ऐसा इसलिए नहीं होता कि बीमारी बहुत गंभीर होती है. बल्कि कई बार लोग नकली दवा खरीद लेते हैं. इस वजह से भी ऐसा हो जाता है. चलिए आपको बताते हैं आप कैसे पता कर सकते हैं कि मेडिकल स्टोर से जो दवा खरीद के लेके आए हैं. वह नकली तो नहीं है.
पैकेजिंग से कर सकते हैं पता
आपको बता दें असली दवाइयां बनाने वाली कंपनी. हमेशा दवाइयां की पैकेजिंग को सही से अंजाम देती है. आपको पैकेजिंग की क्वालिटी कभी खराब नजर नहीं आएगी. नकली दवाइयों में आपको पैकेजिंग अच्छी नहीं मिलती है. इसके अलावा बात की जाए तो असली दवाइयों में दवाई के बारे में पूरी जानकारी लिखी होती है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के राशन कार्ड धारकों की जिंदगी में कब आएगी मिठास? चार महीने से नहीं मिली है चीनी
और उस पर ब्रांड का नाम भी साफ-साफ लिखा होता है जिसकी दवाई है. दवाई किन चीजों के लिए बनाई गई है. इस बारे में भी जानकारी दर्ज होती है. क्या पदार्थ मौजूद हैं यह भी लिखा होता है. नकली दवाइयों की पैकेजिंग में आपको डिटेल्ड जानकारी नहीं मिलती.
यह भी पढ़ें: कितने रुपये में और कैसे मिलती है 0001 या 9999 जैसी VVIP नंबर प्लेट? जानें इन्हें हासिल करने का तरीका
यूनिक कोड से भी कर सकते हैं पता
सामान्य तौर पर सभी दवाइयों में एक यूनिकोड दर्ज होता है. जिसमें दवाई की मैन्युफैक्चरिंग डेट की जानकारी होती है. इसके अलावा उसकी सप्लाई चैन के बारे में भी जानकारी दर्ज होती है. कोई भी इस कोड के जरिए यह पता कर सकता है. नकली दवाइयों में आपको यह यूनिक कोड नहीं मिलता.
क्योंकि यह हर दवाई के लिए अलग होता है. अगर आपको शक है कोई दवा नकली है. तो आप डाॅक्टर को दिखा सकते हैं. डाॅक्टर देखकर तुंरत बता देगा दवाई नकली है या नहीं. इसके अलावा हमेशा दवाई विश्वसनीय मेडिकल स्टोर से खरीदें. दवाई के मामले में सस्ती कीमतों के चक्कर में बिल्कुल न पड़ें.
यह भी पढ़ें: इन लोगों को नहीं मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ, देखें लिस्ट में कहीं आपका नाम भी तो नहीं
Source: IOCL





















