कितनी देर AC चलाने पर खर्च होती है कितने यूनिट बिजली? यहां समझ लीजिए पूरा गणित
AC Electricity Consumption: कई लोगों के मन में सवाल आता है कि एसी के इस्तेमाल से कितनी बिजली खर्च होती है. चलिए आपको बताते हैं पूरी कैलकुलेशन.

AC Electricity Consumption: भारत में गर्मियों की दस्तक हो चुकी है. और खास तौर पर उत्तर भारत में इन दिनों जमकर गर्मियां पड़ रही है. लोगों का घरों में रहना भी काफी मुश्किल हो गया है. बढ़ते तापमान और तपते सूरज की गर्मी ने लोगों को खूब परेशान करके रखा है. बिना एसी के एक पल भी बिताना काफी मुश्किल है.
एसी के इस्तेमाल से लोगों के घरों का बिजली बिल काफी आता है. कई लोगों के घरों में एक से ज्यादा एसी इस्तेमाल होते हैं. और ज्यादा देर तक होते हैं. ऐसे में उनके घर का बिजली बिल ज्यादा आता है. कई लोगों के मन में सवाल आता है कि एसी के इस्तेमाल से कितनी बिजली खर्च होती है. चलिए आपको बताते हैं पूरी कैलकुलेशन.
8 घंटे एसी चलाने पर इतनी बिजली खर्च
अगर आप एसी का इस्तेमाल करते हैं. और जानना चाहते हैं. आपके घर की एसी कितनी बिजली खपत करती है. तो आपको बता दें यह अलग-अलग फैक्टर्स पर निर्भर होता है. जैसी आप जिस एसी का इस्तेमाल कर रहे हैं. वह कितना एनर्जी कंजप्शन करता है. जैसे अगर आप 5 स्टार एसी का इस्तेमाल कर रहे हैं. तो वह एसी कम एनर्जी कंजप्शन करता है. वहीं आप 3 स्टार या उससे भी कम वाला एसी इस्तेमाल करते हैं.
तो आपका एसी ज्यादा बिजली की खपत करेगा. आप दिन में कितने घंटे एसी चलाते हैं. उस हिसाब से बिजली खपत होगी. अगर आप 5 स्टार एसी को 8 घंटे रोजाना इस्तेमाल करते हैं. तो फिर हर घंटे 0.9 यूनिट के हिसाब से आपका एसी रोजाना 7.2 यूनिट बिजली खर्च करेगा. यानी महीने में 30 दिन के हिसाब से 216 यूनिट तक.
यह भी पढे़ं: कितने रुपये में और कैसे मिलती है 0001 या 9999 जैसी VVIP नंबर प्लेट? जानें इन्हें हासिल करने का तरीका
इतना आएगा बिजली बिल
अगर आप अपने फाइव स्टार एसी को दिन में 8 घंटे चलाते हैं. तो दिन भर में 7.2 यूनिट और महीने के 216 यूनिट होते हैं. अगर आपके क्षेत्र में बिजली का बिल 7 रुपए प्रति मिनट के हिसाब से होता है तो 216 यूनिट के हिसाब से आपका एसी के इस्तेमाल का बिल बनेगा 1,512 रुपये. वहीं एसी अगर 0.9 यूनिट के बजाए पूरी एक यूनिट खपत करती है.
यह भी पढे़ं: इन लोगों को नहीं मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ, देखें लिस्ट में कहीं आपका नाम भी तो नहीं
तो 240 यूनिट के हिसाब से 1680 रुपये. अगर एसी 3 स्टार है तो फिर 1.5 यूनिट प्रति घंटे की खपत के हिसाब से 2,520 रुपये बिजली बिल आ सकता है. ध्यान दें कैलकुलेशन के आधार पर आपको बिल के बारे में बताया गया है. यह ज्यादा या कम भी हो सकता है.
यह भी पढे़ं: मेडिकल स्टोर से नकली दवाई तो नहीं ले आए हैं आप, ऐसे कर सकते हैं पहचान
टॉप हेडलाइंस
