कैसे मिलता है पेट्रोप पंप का लाइसेंस, कहां करना होता है आवेदन और कितना पैसा लगता है?
Petrol Pump License: अगर आप भी पेट्रोल पंप खोलने के बारे में सोच रहे हैं तो चलिए आपको बताते है इसमें कितने लग जाते है पैसे. इसके लिए क्या है आवेदन का पूरा प्रोसेस.

आज के समय लोग अलग-अलग तरह के बिजनेस करना पसंद करते हैं. लेकिन कुछ बिजनेस ऐसे होते हैं जिनमें अच्छी खासी लागत लगती है. मुनाफा भी अच्छा होता है. पेट्रोल पंप खोलना आज के वक्त में एक अच्छा बिजनेस है. लेकिन इसे खोलने का प्रोसेस इतना आसान नहीं होता. इसके लिए आपको जरूरी दस्तावेज़ों से लेकर आवेदन की प्रक्रिया और लोकेशन अप्रूवल तक कई स्टेप कंप्लीट करने पड़ते हैं. कुछ लोग सोचते हैं कि बस जमीन होनी चाहिए. बाकी सब अपने आप हो जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं है अगर आप भी पेट्रोल पंप खोलने के बारे में सोच रहे हैं तो चलिए आपको बताते है इसके लिए क्या है पूरा प्रोसेस.
कहां करना होता है लाइसेंस के लिए आवेदन?
पेट्रोल पंप के लिए लाइसेंस लेने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन हो चुकी है. इसके लिए आपको पेट्रोलियम कंपनियों की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है. जैसे इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम या हिंदुस्तान पेट्रोलियम. यहां पर कंपनी जब-जब नए आउटलेट खोलने के लिए विज्ञापन निकालती है. तब खाली जगहों की लिस्ट के साथ फॉर्म भी जारी होते हैं.
यह भी पढ़ें: आयुष्मान कार्ड से एक साल में कितनी बार करवा सकते हैं इलाज, जान लीजिए काम की बात
आवेदन करने के लिए आपकी लोकेशन उस लिस्ट में होना जरूरी है. फॉर्म भरने के दौरान ज़रूरी दस्तावेज़, जमीन से जुड़ी जानकारी और आपकी पहचान से जुड़ी डिटेल्स मांगी जाती हैं. इसके अलावा अगर आपके पास पहले से लीज़ या खुद की ज़मीन से जुड़े कागज़ात तैयार है. तो आगे की प्रक्रिया तेजी से पूरी हो सकती है.
कितने पैसे लग जाते हैं?
पेट्रोल पंप लाइसेंस के लिए आवेदन के बाद अलग-अलग स्टेप्स पर अलग-अलग फीस चुकानी पड़ती है. सबसे पहले आवेदन फीस जो ग्रामीण इलाके के लिए करीब 100 रुपये और शहरी या हाईवे इलाके के लिए 1000 रुपये तक हो सकती है. इसके बाद नॉन-रिफंडेबल फीस चुकानी होती है. जो जमीन की उपलब्धता और लोकेशन पर निर्भर करती है.
यह भी पढ़ें:कब शुरू होगी एनुअल टोल पास की बुकिंग? जान लें सस्ते में कार चलाने का तरीका
अगर आपके पास खुद की जमीन है. तो ग्रामीण इलाके के लिए 5 लाख और शहरी या हाईवे क्षेत्र के लिए 15 लाख रुपये तक फीस लगती है. वहीं अगर आप कंपनी की जमीन पर आवेदन कर रहे हैं. तो बिडिंग के जरिए चयन होता है. जिसकी शुरुआती बोली ग्रामीण इलाके के लिए 10 लाख और शहरी इलाके के लिए 30 लाख रुपये तक हो सकती है. यानी कुल खर्चा लाखों से करोड़ों तक में हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Instagram पर अश्लील वीडियो पोस्ट किया तो कितनी मिलती है सजा, जानें क्या है कानून?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















