संसद में लाइव बहस देख सकते हैं आप, जान लीजिए एंट्री का पूरा प्रोसेस
Parliament Live Session: क्या आपको पता है आप भी संसद में जाकर के सदन की कार्यवाही देखने जा सकते हैं. क्या करना होगा इसके लिए? क्या होती है पूरी प्रोसेस चलिए आपको बताते हैं.

Parliament Live Session Joining Process: : भारत में संसद के दो सदन होते हैं. जहां दोनों सदनों की कार्यवाही होती है. जिसे आप टीवी पर भी देख सकते हैं. लेकिन क्या आपको पता है. आप भी संसद की कार्यवाही को देख सकते हैं. यानी आप भी संसद में जाकर कार्यवाही देख सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको एक प्रोसेस से गुजरना पड़ता है. क्या होती है इससे के लिए प्रोसेस. कहां करना होता है इसके लिए अप्लाई. चलिए आपको बताते हैं पूरी पक्रिया.
इस तरह जा सकते हैं संसद बहस देखने
भारत में संसद दिल्ली में है. अगर दिल्ला के बाहर रहते है. तो आपको इसके लिए दिल्ली जाना होगा. हालांकि इसके लिए आपको अपने क्षेत्र के सांसद का रेफरेंस यानी रिकमेंडशन लेटर चाहिए होगा. सासंद भले ही लोकसभा और राज्यसभा का हो. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. इसके जरिए आप दर्शक दीर्घा में बैठ जाते हैं. बिना इस लेटर के आपको एंट्री नहीं मिलेगी. आपको बता दें लोकसभा में बालकनी होती है. जहां सिर्फ आम दर्शक बैठते हैं. यहां से आप पूरी कार्यवाही देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के लोगों को जल्द मिलेगी 'देवी' बस सेवा, जान लीजिए किराया से लेकर पूरा रूट
ऐसे बनवाया जा सकता है पास
आपको बता दें संसद में आप सिर्फ लोकसभा की कार्यवाही देख सकते हैं. आपको राज्यसभा में एंट्री नहीं मिल सकती है. लोकसभा की कार्यवाही देखने को मिल सकती है. आपको इसके लिए फार्म लेना होता है. फार्म आपको लोकसभा की रिसेप्शन ऑफिस या फिर संसद की आधिकारिक वेबसाइट www.parliamentofindia.nic.in से भी हासिल किया जाता है.
यह भी पढ़ें: पीएम आवास योजना के तहत घर बनाने का आखिरी मौका, ऐसे आवेदन कर सकते हैं हरियाणा के लोग
इसमें आपको अपनी जानकारी दर्ज करनी होती है. आपका नाम, पिता का नाम, ऐज, व्यवसाय, लोकल और पर्मानेंट एड्रेस भरना होता है. इस फार्म में आपके क्षेत्र के सांसद का साइन भी चाहिए होगा. बता दें 10 साल से कम उम्र के बच्चों को संसद को एंट्री नहीं मिलेगी. आपको बता दें यह पास कुछ घंटों के आधार पर दिया जाता है. वह भी अवेविलिटी के आधार पर दी जाती है,
कराया जा सकता है एजुकेशनल टूर
आपको बता दें बच्चों को संसद में एजुकेशनल टूर भी करवाया जा सकता है. इसमें स्कूली बच्चों का एक ग्रुप जा सकता है. इसके लिए इंस्टीट्यूट हेड को अपने क्षेत्र के सांसद या फिर लोकसभा स्पीकर या लोकसभा के महासचिव से संपर्क करना होता है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र की किन महिलाओं को मिलेंगे 500 रुपये और किनके खाते में आएंगे 1500? ये रहा जवाब
Source: IOCL






















