पीएम आवास योजना के तहत घर बनाने का आखिरी मौका, ऐसे आवेदन कर सकते हैं हरियाणा के लोग
Haryana PM Awas Yojana Urban 2.0: अगर आप हरियाणा में रहते हैं. और अब तक योजना का लाभ नहीं ले रहे हैं. तो आपको बता दें प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 की आखिरी तारीख नजदीक है जल्द करें आवेदन.

Haryana PM Awas Yojana Urban 2.0: अपना घर होना सभी के लिए एक सपना होता है. सभी लोग अपने इस सपने को पूरा करने के लिए बहुत मेहनत करते हैं. खूब सारे पैसे जमा करते हैं. तब जाकर कहीं एक अदद घर ले पाते हैं. लेकि बहुत से लोग भरसक कोशिश करने के बाद भी अपना खुद का घर नहीं ले पाते. उनके पास इतने पैसे होते ही नहीं है कि वह ऐसा सोच भी सके. इस तरह के गरीब बहुत जरूरतमंद लोगों की मदद करती है भारत सरकार.
सरकार ने साल 2015 में इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत अब तक करोड़ों लोगों के घरों का सपना साकार करने में सरकार ने मदद की है. अगर आप हरियाणा में रहते हैं. और अब तक योजना का लाभ नहीं ले रहे हैं. तो आपको बता दें प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 की आखिरी तारीख नजदीक है जल्द करें आवेदन.
इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत हरियाणा में आवेदन किया जा रहे हैं. अगर आपने अब तक इस योजना के तहत लाभ नहीं उठाया और आप योजना में लाभ लेने के लिए पात्र हैं. तो जल्दी करें आखिरी तारीख नजदीक आती जा रही है. बता दें डीसी से प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक 30 अप्रैल 2025 तक ही इसके लिए आवेदन किया जा सकते हैं. इसीलिए जल्द से जल्द अपना घर लेने के लिए योजना के तहत आवेदन कर दें. नहीं तो आप बहुत बड़ा मौका चूक सकते हैं.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र की किन महिलाओं को मिलेंगे 500 रुपये और किनके खाते में आएंगे 1500? ये रहा जवाब
इन लोगों को मिलेगा फायदा
सरकार की ओर से चलाई जा रही इस योजना में लाभ लेने के लिए कुछ पात्रताए तय की गईं हैं. इनके मुताबिक जिन लोगों की पारिवारिक सालाना इनकम 1.80 लाख रुपये है. जो लोग घुमन्तु जाति के परिवारों से आते हैं. उन्हें पहले तव्जजो दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के लोगों को जल्द मिलेगी 'देवी' बस सेवा, जान लीजिए किराया से लेकर पूरा रूट
ऐसे करें आवेदन
जो लोग भी योजना में आवेदन करना चाहते हैं. वह लोग अपने नजदीकी सीएससी सेंटर जाकर पोर्टल के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए कुछ दस्तावेज जरूरी होंगे जिनमें आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाता समेत कुछ और दस्तावेज जमा करने होंगे. आपको बता दें इस योजना के तहत हरियाणा के 16 शहरों में प्लॉट दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: चारधाम यात्रा पर जाने वालों के लिए खुशखबरी, जानें कब खुलेंगे किस धाम के कपाट

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL