नवरात्रि के मौके पर नोएडा में प्लॉट खरीदने का मौका, इस तारीख को लॉन्च हो सकती है स्कीम
Navratri Noida Plot Scheme: नोएडा में यमुना प्राधिकरण की ओर एक बार फिर से रेजिडेंशियल प्लाॅट योजना शुरू की गई है. इस तारीख से शुरू हो सकती है स्कीम. चलिए आपको बताते है पूरी जानकारी.

Navratri Noida Plot Scheme: अपना घर होना सबके लिए एक सपना है. बहुत से लोग इसके लिए बहुत से पैसे इकट्ठे करते हैं. तब जाकर एक घर ले पाते हैं. बहुत से लोग बना हुआ घर लेते हैं. तो वहीं बहुत से लोग प्लाॅट लेकर उस पर घर बनवाते हैं. अगर आप भी प्लाॅट खरीदना चाहते हैं. तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है.
दिल्ली-नोएडा में अगर कोई प्लाॅट ले ले तो फिर उसकी तो बल्ले-बल्ले है. नवरात्रि के मौके पर आपके लिए नोएडा में आपके लिए एक सुनहरा मौका आया है. नोएडा में यमुना प्राधिकरण की ओर एक बार फिर से रेजिडेंशियल प्लाॅट योजना शुरू की गई है. इस तारीख से शुरू हो सकती है स्कीम. चलिए आपको बताते है पूरी जानकारी.
इस तारीख से शुरू होगी ये स्कीम
उत्तर प्रदेश के नोएडा में प्लाॅट भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण रेरा का पंजीकरण हो चुका है. अगर आप भी प्लाॅट लेने की सोच रहे है. तो आपके लिए यह एक सुनहरा मौका हो सकता है. बता दें नोएडा में शुरू होने वाली प्लॉट स्कीम नवरात्रि के दौरान ही शुरू हो जाएगी. तारीख की बात की जाए तो 2 अप्रैल को इस प्लॉट स्कीम के शुरू होने के चांसेज हैं. पिछले काफी समय से यमुना प्राधिकरण की ओर से इस प्लॉट स्कीम को शुरू करने का प्रयास किया जा रहा था.
इसके लिए सेक्टर 18 के 9बी ब्लॉक में 274 प्लॉट की योजना के लिए रे रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए एप्लीकेशन भी दे दिया गया था. लेकिन रेरा की ओर से आपत्ति के चलते इसमें काफी समय लग गया. अब जबकि रजिस्ट्रेशन हो चुका है. तो कयास भी लगायए जा रहे हैं कि 2 अप्रैल से यह स्कीम भी शुरू हो सकती है.
यह भी पढ़ें: दुपहिया के साथ मिलेगा एक लाख रुपये का चेक, इस योजना के बारे में नहीं जानते होंगे आप
लॉटरी सिस्टम के जरिए मिलेंगे प्लॉट
रजिस्ट्रेशन होने के बाद अब नवरात्रि में 2 अप्रैल से यह प्लॉट स्कीम शुरू हो सकती है इस प्लॉट स्कीम में बात की जाए तो तकरीबन 100 वर्गमीटर के 274 प्लॉट होंगे. जो लॉटरी के जरिए आवंटित किए जाएंगे. में प्लॉट को लेने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से आवेदन कर सकेंगे. आवेदन में आपको कुछ दस्तावेज भी जमा करने होंगे.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में सीधे मुख्यमंत्री को बताएं अपनी शिकायत, इस एक नंबर को कर लें सेव
बता दें यमुना प्राधिकरण ओर से 2024-25 में लॉर्ड स्कीम निकाली गई थी जिसमें कुल 803 प्लॉट आवंटित किए गए थे पहले योजना में 352 प्लॉट तो वहीं दूसरी योजना में 451 प्लॉट आवत किए गए थे इन दोनों योजनाओं के लिए ही होना प्राधिकरण को तकरीबन 3 लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए थे.
यह भी पढ़ें: एटीएम से कैश निकालना हुआ और महंगा, आरबीआई ने बढ़ा दिया इतना चार्ज
Source: IOCL























