एटीएम से कैश निकालना हुआ और महंगा, आरबीआई ने बढ़ा दिया इतना चार्ज
ATM Cash Withdrawal Charges: . बैंक आपको कुछ एटीएम ट्रांजैक्शन फ्री करने की सुविधा देते हैं. लिमिट को क्रॉस करने के बाद आपको चार्ज चुकाना होता है. आरबीआई ने वह चार्ज अब बढ़ा दिया हैं. जानें डिटेल्स.

ATM Cash Withdrawal Charges: आज के दौर में देखा जाए तो बहुत कम लोग ही ज्यादा कैश अपने साथ रखते हैं. लेकिन फिर भी कुछ ऐसे काम होते हैं. जिनके लिए आपको कुछ कैश अपने साथ रखना जरूरी हो जाता है. कई बार लोगों को अचानक से कैश की जरूरत पड़ जाती है. तो लोग एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करके कैश निकाल लेते हैं.
एटीएम से कैश निकालने के लिए कुछ नियम तय किए गए हैं. जो सभी बैंकों पर समान रूप से लागू होते हैं. बैंक आपको कुछ एटीएम ट्रांजैक्शन फ्री करने की सुविधा देते हैं. इसके लिए एक लिमिट तय की गई होती है. उस लिमिट को क्रॉस करने के बाद आपको चार्ज चुकाना होता है. लेकिन अब आरबीआई की ओर से उस चार्ज में बढ़ोतरी कर दी गई है. जानें अब कितना चुकाना होगा चार्ज.
एटीएम से कैश निकालने के लिए बढ़ाया गया चार्ज
देश में मौजूद तमाम बैंक अपने ग्राहकों को एटीएम के जरिए कुछ ट्रांजैक्शन फ्री करने की सुविधा देते हैं. अगर कोई से बैंक के एटीएम से ही ट्रांजैक्शन करता है. तो वह महीने में पांच कर सकता है. जैसे अगर कोई एसबीआई का खाता धारक एसबीआई के एटीएम से पैसे निकलता है. तो वह 5 बार फ्री पैसे निकाल सकता है. वहीं अगर कोई दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालता है. यानी अगर एसबीआई का ग्राहक एक्सिस बैंक के एटीएम से पैसे निकालता है.
यह भी पढे़ं: अब हर भाषा में शिकायतें दर्ज कराना होगा आसान! सरकार जल्द ला रही ये समाधान
तो एक महीने ऐसा सिर्फ तीन बार कर सकता है. इसके बाद उसे चार्ज चुकाना होगा. आप मेट्रो सिटी में रहते हैं, तो एक महीने में 3 और नॉन-मेट्रो सिटी में 5 फ्री ट्रांजेक्शन तक फ्री कर सकते हैं. बता दें पहले फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट क्रॉस करने पर प्रति ट्रांजैक्शन 21 रुपये देने होते थे. लेकिन अब इसमें 2 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है. यानी अब इसके लिए प्रति ट्रांजैक्शन 23 रुपये देने होंगे.
यह भी पढे़ं: बैंक में आपका काम नहीं कर रहे हैं कर्मचारी? सबक सिखाने के लिए तुरंत यहां करें शिकायत
इस तारीख से लागू होंगे नए नियम
बता दें आरबीआई की ओर से नये चार्जेस की जानकारी दे दी गई है. हालांकि अभी नए चार्जेस लागू नहीं हुए हैं. 1 मई 2025 से यह नए नियम लागू होंगे. अगर बात करें तो आपके एटीएम की फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट क्रॉस हो चुकी है और आपको कैश निकालने की जरूरत है तो आप यूपीआई क्यू आर के जरिए भी एटीएम से कैश निकाल सकते हैं. आजकल लगभग हर एटीएम में आपको यह फैसिलिटी मिल रही है.
यह भी पढे़ं: दुपहिया के साथ मिलेगा एक लाख रुपये का चेक, इस योजना के बारे में नहीं जानते होंगे आप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















