ध्यान से सुन लो! मेट्रो में तंबाकू खाया, थूका और फैलाई गंदगी तो खैर नहीं, लगेगा भारी भरकम जुर्माना
Tobacco Banned in Metro Train: मेट्रो ने तंबाकू चबाने और थूकने की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए अब ऐसे यात्रियों पर जुर्माना लगाने का फैसला किया है, जो परिसर के अंदर तंबाकू का सेवन करते हैं.

Metro Train News: बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) ने बुधवार को घोषणा की कि मेट्रो परिसर और ट्रेनों में तंबाकू उत्पाद का सेवन करने वाले यात्रियों पर जुर्माना लगाया जाएगा. बीएमआरसीएल ने कहा कि इसके लिए व्यस्ततम समय में गश्त तेज की जाएगी. इसके मुताबिक, यह कदम यात्रियों का तंबाकू का सेवन करने, थूकने और गंदगी फैलाने की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है.
यात्रियों की छू कर तलाशी लेने की बनाई योजना
तंबाकू उत्पादों का, धातु का पता लगाने वाली मशीन ‘मेटल डिटेक्टर’ से पता नहीं लगाया जा सकता, इसलिए बीएमआरसीएल ने सभी मेट्रो स्टेशनों पर कुछ यात्रियों की छू कर तलाशी लेने की योजना बनाई है. बीएमआरसीएल ने अपने एक बयान में कहा, 'प्लेटफॅार्म सुरक्षा गार्ड को इस तरह के यात्रियों को पहचान करने के लिए संवेदनशील बनाया जाएगा. केंद्रीय सुरक्षा निगरानी कक्ष को यात्रियों के व्यवहार पर नजर रखने और किसी भी तरह के उल्लंघन की स्थिति में तुरंत संबंधित प्लेटफॅार्म सुरक्षा कर्मियों को सूचित करने का निर्देश दिए गये हैं.
मेट्रो स्टेशनों पर की जाएगी कड़ी निगरानी
अब सभी ट्रेनों और मेट्रो स्टेशनों पर कड़ी निगरानी की जाएगी और दोषी यात्रियों पर बीएमआरसीएल के नियम के मुताबिक जुर्माना लगाया जाएगा. बीएमआरसीएल मेट्रो परिसर में तंबाकू उत्पाद का सेवन न करने का महत्व समझाने के लिए अभियान भी चलाएगी. बयान में कहा गया, ''बीएमआरसीएल सभी यात्रियों से सहयोग की अपील करता है. बीएमआरसीएल का यह कदम शहर में मेट्रो यात्रा को ज्यादा स्वच्छ और सुरक्षित बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है. अब यात्रियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे तंबाकू उत्पादों का इस्तेमाल मेट्रो परिसर में न करें, ताकि दूसरों को परेशानी न हो और मेट्रो यात्रा का अनुभव सभी के लिए बेहतर हो.''
यह भी पढ़ें -
'धर्म को निशाना बनाकर किया गया आतंकी हमला, भारत देगा करारा जवाब', पहलगाम हमले के बाद बोल राजनाथ सिंह
Source: IOCL






















