सिर्फ ऑन-ऑफ के लिए नहीं होता AC का रिमोट, हर बटन में होता है कमाल का फीचर, 90% लोग नहीं जानते सारे फंक्शन
90% लोग इन बटनों का सही इस्तेमाल ही नहीं करते. नतीजा, ज्यादा बिजली खर्च, कम कूलिंग और AC की उम्र भी छोटी. तो चलिए जानिए, आपके AC रिमोट में कौन-कौन से बटन हैं और किसका क्या मतलब है.

गर्मियों में जैसे ही पसीना आने लगता है, लोग झटपट AC ऑन कर देते हैं. हाथ में रिमोट उठाते हैं और एक ही बटन दबाते हैं ऑन/ऑफ, लेकिन क्या आप जानते हैं कि AC रिमोट सिर्फ दो बटन का खिलौना नहीं, बल्कि एक मिनी कंप्यूटर है, जिसमें छिपे हैं कई कमाल के फीचर्स? हैरानी की बात ये है कि 90% लोग इन बटनों का सही इस्तेमाल ही नहीं करते. नतीजा, ज्यादा बिजली खर्च, कम कूलिंग और AC की उम्र भी छोटी. तो चलिए जानिए, आपके AC रिमोट में कौन-कौन से बटन हैं और किसका क्या मतलब है.
Mode बटन – हर मौसम के लिए अलग मोड
AC रिमोट पर दिया गया Mode बटन सबसे अहम होता है. इसमें कई विकल्प होते हैं जैसे Cool, Dry, Fan, Auto और कुछ AC में Heat भी. Cool Mode सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होता है, जिससे ठंडी हवा आती है. Dry Mode बरसात के दिनों में काम आता है, जब कमरे में नमी होती है. यह हवा की नमी को खींचकर कम करता है. Fan Mode सिर्फ हवा चलाता है, कंप्रेसर नहीं चलता. इससे बिजली की बचत होती है. Auto Mode में AC खुद तय करता है कि उसे किस मोड में चलना है. कुछ AC में Heat Mode भी होता है जो सर्दियों में कमरे को गर्म करता है.
Temperature Control – ठंडक अपने हिसाब से
Temp + बटन से आप कमरे का तापमान कम या ज्यादा कर सकते हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक 24°C पर AC चलाना सबसे सही होता है. इससे ठंडक भी मिलती है और बिजली भी ज्यादा नहीं लगती. बहुत ज्यादा ठंड करने से सर्दी-ज़ुकाम की भी दिक्कत हो सकती है, इसलिए इस बटन का इस्तेमाल समझदारी से करें.
Sleep Mode – नींद में भी आराम और बिजली की बचत
रात के लिए सबसे खास फीचर है Sleep Mode. इसे ऑन करने से AC धीरे-धीरे तापमान बढ़ाता है ताकि रात में ठंड ज्यादा न लगे. इससे नींद खराब नहीं होती और बिजली की भी बचत होती है. गर्मी में अगर रात को बहुत ठंड लगती है तो यह मोड आपके बहुत काम का है.
Timer – जब चाहे तब ऑन या ऑफ करें
Timer बटन से आप तय कर सकते हैं कि AC कितनी देर बाद बंद हो जाए या कितनी देर बाद चालू हो. जैसे अगर आप सोते वक्त AC ऑन या ऑफ करना भूल जाते हैं, तो Timer सेट करें और वह खुद समय पर बंद और चालू हो जाएगा. सुबह या ऑफिस से लौटते वक्त अगर पहले से ऑन चाहिए, तो On Timer लगा सकते हैं.
Smart / AI Mode – अब AC खुद सोचेगा
नए जमाने के Smart AC में AI Mode भी होता है. इसमें AC कमरे के तापमान और वातावरण को देखकर खुद ही मोड और टेम्परेचर सेट कर लेता है. यानी अब आपको बार-बार रिमोट उठाने की भी ज़रूरत नहीं. इसके अलावा एसी के रिमोट में और भी कई सारे फंक्शन होते हैं जिनका इस्तेमाल करना न केवल बिजली और वक्त बचाता है बल्कि मजेदार भी होता है.
यह भी पढ़ें: अब 4 नहीं…ट्रेन की रवानगी से 8 घंटे पहले बनेगा चार्ट, जानें रेलवे के किन-किन नियमों में हुआ बदलाव?
Source: IOCL





















