फ्लाइट की तरह आप ट्रेन में भी होगी सामान की लिमिट, जान लें किस कोच में कितना सामान ले जा सकेंगे
Luggage Limit In Train: भारतीय रेलवे अब यात्रियों के लिए लगेज लिमिट लागू करने जा रहा है. अलग-अलग कोच के लिए सामान की तय सीमा होगी. जान लें किस कोच में कितना सामान ले जा सकेंगे.

भारतीय रेलवे देशभर में रोज लाखों यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाता है. यात्रियों की सुविधा और सफर को व्यवस्थित बनाने के लिए रेलवे लगातार नए कदम उठाता रहता है. अब रेलवे एक ऐसा नियम लागू करने की तैयारी में है, जिससे ट्रेन यात्रा भी फ्लाइट की तरह लगेज लिमिट के तहत होगी. यानी तय सीमा से ज्यादा सामान ले जाने पर यात्रियों को अतिरिक्त शुल्क देना पड़ सकता है.
एयरपोर्ट पर जिस तरह बैगेज रूल्स लागू होते हैं, उसी तरह अब ट्रेनों में भी यह व्यवस्था लागू होगी. हालांक रेलवे ने पहले से लगेज नियम बनाए थे. लेकिन उन्हें पूरी तरह लागू नहीं किया गया था. स्टेशनों पर फिलहाल लगेज का वजन चेक करने के लिए कोई मशीन नहीं होती. लेकिन अब इस नियम के तहत मशीनें लगाई जाएंगी. जान लें ट्रेन के किस कोच में कितना सामान ले जा सकेंगे.
किस कोच में ले जा सकते हैं कितना सामान?
भारतीय रेलवे ने अलग-अलग कोच के लिए सामान की लिमिट सेट कर रखी है. अगर आप एसी फर्स्ट क्लास में सफर कर रहे हैं तो बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के 70 किलो तक सामान ले जा सकते हैं. वहीं एसी सेकेंड क्लास में यह लिमिट 50 किलो है. थर्ड एसी और स्लीपर क्लास में सफर करने वाले यात्री 40 किलो तक सामान रख सकते हैं. जनरल क्लास के लिए यह सीमा 35 किलो तय की गई है. वहीं अगर कोई यात्री तय सीमा से अधिक सामान लेकर चलता है. तो उसके लिए एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ सकता है. इस नियम का मकसद है ट्रेनों में ज्यादा बोझ न बढ़े और सभी के लिए जगह की सही व्यवस्था हो सके.
यह भी पढ़ें: आयुष्मान कार्ड खो जाए तो कैसे करा सकते हैं इलाज? जानें नियम
लिमिट क्राॅस करने पर देना होगा जुर्माना
ट्रेन में सफर के दौरान अगर आप फिक्स्ड लिमिट से ज्यादा सामान ले जाते हैं. तो इसके लिए आपको जुर्माना या एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा. रेलवे नियमों के अनुसार यात्री अपनी क्लास के हिसाब से 10 किलो तक का अतिरिक्त सामान साथ ले जा सकते हैं. लेकिन अगर यह सीमा भी पार हो जाती है. तो फिर सामान को लगेज बुकिंग काउंटर से कराना जरूरी होगा. अगर ऐसा नहीं किया तो जुर्माना देना पड़ेगा और बुकिंग के चार्ज अलग से. बता दें समान की वेट लिमिट चेक करने के लिए स्टेशन पर इलेक्ट्रिक लगेज मशीने लगाई जाएंगी.
यह भी पढ़ें: स्टेट हाईवे से नेशनल हाईवे तक का करना है सफर तो क्या अलग-अलग बनवाना होगा फास्टैग? जानिए क्या है नियम
इन स्टेशनों पर लागू होगा नियम
भारतीय रेलवे ने फिलहाल नए लगेज नियमों को लखनऊ और प्रयागराज मंडल के चुनिंदा स्टेशनों पर लागू करने का फैसला किया है. इसमें प्रयागराज, प्रयागराज छिवकी, सूबेदारगंज, मिर्जापुर, बनारस, कानपुर, गोविंदपुरी, अलीगढ़, टूंडला, इटावा और लखनऊ चारबाग जैसे बड़े स्टेशन शामिल किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: बिहार के SIR ड्राफ्ट से कहीं आपका भी तो नाम नहीं गया कट? घर बैठे ऐसे कर सकते हैं चेक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























