एक्सप्लोरर
बिहार के SIR ड्राफ्ट से कहीं आपका भी तो नाम नहीं गया कट? घर बैठे ऐसे कर सकते हैं चेक
Bihar SIR Draft: बिहार चुनाव से पहले मतदाता सूची का स्पेशल रिवीजन जारी हुआ है. इसमें अपना नाम चेक कर लें. ताकि वोटिंग के वक्त किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े.
बिहार में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. बिहार चुनाव से पहले ही इलेक्शन कमीशन की ओर से इंटेंसिव रिवीजन यानी SIR प्रोसेस शुरू कर दी गई है. जिसमें कई मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं.
1/6

बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी SIR प्रोसेस शुरू होने के बाद अब ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल आ रहे हैं कि कहीं उनका नाम तो नहीं लिस्ट से हटा दिया गया है. चुनाव आयोग की ओर से SIR ड्राफ्ट जारी किया गया है.
2/6

स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन प्रक्रिया के तहत मतदाता सूची को अपडेट किया जा जाता है. ताकि इसमें नए मतदाता अपना नाम जोड़ सकते हैं और जिनका नाम गलती से छूट गया है. उन्हें दोबारा शामिल किया जा सकता है. जिनके नाम डबल हैं उन्हें हटाया जाता है.
3/6

लिस्ट जारी की गई है. जिसमें मतदाताओं यह चेक कर सकते हैं उनका नाम सूची में है या नहीं. अगर किसी का नाम छूट गया है तो उसके लिए सुधार और शिकायत का विकल्प भी उपलब्ध कराया जाता है. इससे यह सुनिश्चित होता है कि कोई मतदाता वोटिंग से न रह जाए.
4/6

बिहार में SIR ड्राफ्ट लिस्ट चेक करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे ही इसकी लिस्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको https://www.eci.gov.in/eci-backend/public/ER/s04/SIR/roll.html इस लिंक पर जाना होगा.
5/6

जहां आपको सभी 243 विधानसभाओं की लिस्ट देखने को मिल जाएगी. आप अपने विधानसभा क्षेत्र की लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं. उसमें अपना नाम देख सकते हैं. अगर आपका नाम वहां नहीं होता है तो आप इस बारे में शिकायत कर सकते हैं.
6/6

अगर ड्राफ्ट लिस्ट में आपका नाम नहीं दिख रहा है तो आपके परेशान होने की जरूरत नहीं है. SIR के दौरान सुधार का समय दिया जाता है. जिसमें आप फॉर्म भरकर दोबारा नाम जोड़ सकते हैं. ताकि चुनाव के दौरान आप वोटिंग के अधिकार का इस्तेमाल कर पाएं.
Published at : 19 Aug 2025 05:49 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























