इनवर्टर में जलने लगे यह लाइट तो तुरंत बुला लें मैकेनिक, वरना हो जाएगा ब्लास्ट
इनवर्टर घर की जरूरत बन चुका है, लेकिन हादसों से पहले जलने लगती है यह लाइट. इसे वक्त रहते पहचान लेना सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है. जान लें नहीं तो हो सकता है हादसा.

आज के समय में इनवर्टर हर घर की ज़रूरत बन चुका है. बिजली जाने पर यही एक सहारा होता है. जिससे पंखे और लाइट्स चल पाती हैं. छोटे शहरों से लेकर बड़े महानगरों तक लगभग हर घर में इनवर्टर मौजूद है. लेकिन अक्सर खबरें आती हैं कि इनवर्टर अचानक ब्लास्ट हो गया और घर में भारी नुकसान हो गया. कई बार तो हादसों में जान तक चली जाती है.
लेकिन आपको बता दें ब्लास्ट अचानक नहीं होता. बल्कि उससे पहले कुछ खास संकेत मिलते हैं जिन्हें लोग नजरअंदाज कर देते हैं. अगर उन संकेतों पर समय रहते ध्यान दिया जाए तो बड़े हादसे से बचा जा सकता है. अब सवाल है कि वह संकेत क्या हैं और कब आपको तुरंत मैकेनिक को बुलाना चाहिए. चलिए आपको बताते हैं ऐसे में क्या करना चाहिए आपको.
यह लाइट जलें तो तुरंत बुलाएं मैकेनिक
इनवर्टर खराब होने से पहले कुछ साफ संकेत देता है. सबसे पहले बैटरी ज्यादा गर्म होने लगती है और उसके आसपास से अजीब गंध आने लगती है. कई बार इनवर्टर चलने पर तेज आवाज या स्पार्क जैसी ध्वनि सुनाई देती है. सबसे अहम बात डिस्प्ले पैनल पर रेड फॉल्ट लाइट जलने लगती है.
यह भी पढ़ें: क्या बिना कमाई के भी जरूरी होता है ITR भरना, क्या ऐसे लोगों को भी नोटिस भेज सकती है सरकार?
जो सामान्य हालात में ऑन नहीं होती. कई लोग इसे छोटी समस्या समझकर इग्नोर कर देते हैं. लेकिन यही सबसे बड़ी गलती होती है. दरअसल ये संकेत साफ बताते हैं कि सिस्टम के अंदर गंभीर खराबी है और इसे तुरंत चेक करवाना चाहिए और मैकेनिक को बुलाना चाहिए. ऐसे समय में जरा सी लापरवाही आपके घर की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकती है.
कैसे बच सकते हैं खतरे से?
अगर इनवर्टर में लाल लाइट जलने लगे तो तुरंत मैकेनिक को बुलाएं. खुद से खोलकर देखने की कोशिश न करें. क्योंकि बैटरी में खतरनाक कैमिकल और हाई वोल्टेज करंट होता है. इसके अलावा रेगुलर सर्विसिंग कराना बेहद जरूरी है. ताकि छोटी-छोटी दिक्कतें आगे चलकर बड़ी ना हो. बैटरी को हमेशा हवादार जगह पर रखें ताकि ओवरहीटिंग न हो.
यह भी पढ़ें: गलती से भी मत कर देना ये गलतियां, वरना फट जाएगा आपका भी एसी?
इसके साथ ही सस्ती या लोकल बैटरी इस्तेमाल करने से बचें. क्योंकि यही जल्दी खराब होकर ब्लास्ट का खतरा बढ़ाती हैं. चार्जिंग के दौरान अगर इनवर्टर से अजीब आवाज आए या डिस्प्ले पर कोई अनजान लाइट बार-बार जलने लगे तो तुरंत उसे ऑफ कर दें और टेक्नीशियन से जरूरी चेक करवाएं.
यह भी पढ़ें: इस योजना में सरकार देती है 90 हजार तक का लोन, वो भी बिना गारंटी
Source: IOCL























