Mahakumbh 2025: आज महाकुंभ के लिए चलेंगी 49 स्पेशल ट्रेनें, रेलवे ने दी जानकारी, देखें पूरी लिस्ट
Mahakumbh 2025 Special Trains: आज यानी 19 जनवरी के दिन भारतीय रेलवे 49 स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. चलिए बताते हैं. किस रूट से चलाई जा रही हैं यह स्पेशल ट्रेनें और क्या है इनकी टाइमिंग.

Mahakumbh 2025 Special Trains: 13 जनवरी से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य आयोजन शुरू हो चुका है. अभी से ही लाखों की संख्या में श्रद्धालु पवित्र गंगा स्नान कर चुके हैं. 45 दिनों तक चलने वाले इस प्रयागराज महाकुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. भारत के अलग-अलग राज्यों से महाकुंभ में श्रद्धालु पवित्र स्नान करने के लिए आ रहे हैं.
इसके लिए भारतीय रेलवे ने भी अपनी पूरी तैयारियां कर ली हैं. देश के अलग-अलग राज्यों में भारतीय रेलवे की ओर से महाकुंभ के लिए प्रयागराज आने को स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. आज यानी 19 जनवरी के दिन भी भारतीय रेलवे 49 स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. चलिए आपको बताते हैं. किस रूट से चलाई जा रही हैं यह स्पेशल ट्रेनें और क्या है इनकी टाइमिंग. देखें पूरी लिस्ट.
आज महाकुंभ के लिए चलाई जा रहीं स्पेशल ट्रेनें
महाकुंभ 2025 में आने वाले तमाम श्रद्धालुओं को भारतीय रेलवे की ओर से भी उच्च सुविधाएं दी जा रही है. भारतीय रेलवे श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज महाकुंभ के लिए 3 हजार से भी ज्यादा स्पेशल ट्रेनें संचालित कर रहा है. देश के अलग-अलग शहरों से रेलवे की ओर से महाकुंभ में आने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. आज यानी 19 जनवरी को रेलवे की ओर से 49 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. देख लें किस शहर से कितने बजे चल रही है कौनसी ट्रेन.
यह भी पढ़ें: महिलाओं के लिए ये बेहतरीन योजनाएं चला रही है मोदी सरकार, जानें घर बैठे-बैठे कैसे उठाएं फायदा?
श्रद्धा, सुरक्षा और सेवा के साथ भारतीय रेल, भव्य-दिव्य और डिजिटल महाकुम्भ 2025 के लिए चला रही स्पेशल ट्रेन।#MahaKumbh2025 #KumbhRailSeva2025 pic.twitter.com/5zm4cJUAnK
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) January 19, 2025
- ट्रेन नंबर- 04662, अमृतसर जंक्शन-फाफामऊ, टाइम- 20:10
- ट्रेन नंबर- 04811, बाड़मेर-बरौनी जंक्शन, टाइम- 17:30
- ट्रेन नंबर- 09609, उदयपुर सिटी-धनबाद जंक्शन, टाइम- 13:00
- ट्रेन नंबर- 04315, मौला अली-गया जंक्शन, टाइम- 17:50
- ट्रेन नंबर- 07711, टाटानगर जंक्शन-टूंडला जंक्शन, टाइम- 20:55
- ट्रेन नंबर- 02418, दिल्ली जंक्शन-सूबेदारगंज, टाइम- 09:30
- ट्रेन नंबर- 04065, फाफामऊ-दिल्ली जंक्शन, टाइम- 23:30
- ट्रेन नंबर- 04315, फाफामऊ-देहरादून, टाइम- 06:30
- ट्रेन नंबर- 04526, बठिंडा जंक्शन-फाफामऊ, टाइम- 04:30
- ट्रेन नंबर- 03032, भिण्ड-हावड़ा, टाइम- 03:30
यह भी पढ़ें: इस साल कितना होगा अप्रेजल? यह रिपोर्ट ले आई खुशखबरी, प्राइवेट सेक्टर वालों की आने वाली है मौज
- ट्रेन नंबर- 03220, प्रयागराज-पटना, टाइम- 22:35
- ट्रेन नंबर- 03690, प्रयागराज-गया, टाइम- 11:00
- ट्रेन नंबर- 05560, टूण्डला-सहरसा, टाइम- 11:20
- ट्रेन नंबर- 03410, प्रयागराज रामबाग मालदा टाउन, टाइम- 19:15
- ट्रेन नंबर- 03219, पटना-प्रयागराज, टाइम- 14:25
- ट्रेन नंबर- 03689, गया-प्रयागराज, टाइम- 02:20
- ट्रेन नंबर- 09018, गया-वापी, टाइम- 22:00
- ट्रेन नंबर- 01901, आगरा किला-सूबेदारगंज, टाइम- 06:31
- ट्रेन नंबर- 01902, सूबेदारगंज-आगरा किला, टाइम- 14:30
- ट्रेन नंबर- 04206, प्रयागरा-प्रयागराज संगम, टाइम- 14:15
- ट्रेन नंबर- 04201, आलमनगर-प्रयागराज संगम, टाइम- 19:15
- ट्रेन नंबर- 06603, बीना मालखेड़ी-कटनी मुड़वारा, टाइम- 14:00
- ट्रेन नंबर- 08562, विशाखपट्टणम-गोरखपुर, टाइम- 22:20
यह भी पढ़ें: किन महिलाओं को नहीं मिलता माझी लड़की योजना का फायदा, किस वजह से काट दिया जाता है नाम?
Source: IOCL





















