रेलवे की ओर से यात्रियों के लिए असुविधा, अगले कुछ दिनों तक कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें, पढ़ें पूरी खबर
Train Cancelled In The Month Of June: भारतीय रेलवे की ओर से जून के महीने में देश के इस रूट से होकर जाने वाली कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. इसलिए सफर पर जाने से पहले पढ़ लें यह खबर.

Train Cancelled In The Month Of June: ट्रेन से देश में रोजाना करोड़ों यात्री सफर करते हैं. इन करोड़ों यात्रियों के लिए रेलवे हजारों ट्रेन चलाती है. रोजाना देश के अलग-अलग राज्यों से होकर कई ट्रेनें गुजरती हैं. जो लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचाती हैं. अगर आप अगले कुछ दिनों में ट्रेन से कहीं जाने की सोच रहे हैं. तो फिर यह खबर आपके लिए है. आपको बता दें भारतीय रेलवे की ओर से जून के महीने में देश के इस रूट से होकर जाने वाली कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. इसलिए सफर पर जाने से पहले पढ़ लें यह खबर.
इस रूट की ट्रेनें कैंसिल
भारतीय रेलवे अपने नेटवर्क को अब देश के दूर दराज के हिस्सों तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत है. इसके लिए रेलवे अलग-अलग रेल डिविजनों पर नई-नई रेल लाइन जोड़ता है. जिस वजह से कई बार उस रूट से होकर जाने वाली बहुत सी ट्रेनें प्रभावित होती हैं. ऐसा ही कुछ रेलवे की ओर से इस बार भी किया गया है.
आपको बता दें रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक जबलपुर डिविजन के कटनी जंक्शन पर विकास कार्य किया जा रहे हैं. जिस वजह से रेलवे ने 16 ट्रेनें कैंसिल की हैं. अगर आप भी इस रूट से सफर करने वाले हैं. तो फिर पहले चेक कर लें इन सभी ट्रेनों की जानकारी नहीं तो उठानी पड़ेगी परेशानी.
यह भी पढ़ें: इन लोगों को राशन मिलना हो जाएगा बंद, जानें राशन कार्ड में क्या अपडेट है जरूरी
- ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस 3 से 7 जून तक के लिए कैंसिल की गई.
- ट्रेन नंबर 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 3 से 8 जून तक के लिए कैंसिल की गई.
- ट्रेन नंबर 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 2 से 7 जून के लिए कैंसिल की गई.
- ट्रेन नंबर 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस 3 से 9 जून तक के लिए कैंसिल की गई.
- ट्रेन नंबर 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस 4 और 6 जून के लिए कैंसिल की गई.ल.
- ट्रेन नंबर 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस 3, 5 और 7 जून के लिए कैंसिल की गई.
- ट्रेन नंबर 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस 5 जून के लिए कैंसिल की गई.
- ट्रेन नंबर 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस 3 और 6 जून के लिए कैंसिल की गई.
- ट्रेन नंबर 22867 हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस 6 जून के लिए कैंसिल की गई.
- ट्रेन नंबर 22868 दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस 4 और 7 जून के लिए कैंसिल की गई.
यह भी पढ़ें: किसानों की फसल नहीं होगी खराब, जानें क्या है इलेक्ट्रॉनिक वेयरहाउस रसीद की सुविधा
- ट्रेन नंबर 18205 दुर्ग- नौतनवा एक्सप्रेस 5 जून के लिए कैंसिल की गई.
- ट्रेन नंबर 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 7 जून के लिए कैंसिल की गई.
- ट्रेन नंबर 51755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर 5 और 7 जून के लिए कैंसिल की गई.
- ट्रेन नंबर 51756 अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर 3, 5 और 7 जून के लिए कैंसिल की गई.
- ट्रेन नंबर 61601 कटनी-चिरमिरी मेमू 3 से 7 जून के लिए कैंसिल की गई.
- ट्रेन नंबर 61602 चिरमिरी-कटनी मेमू 3 से 8 जून के लिए कैंसिल की गई.
यह भी पढ़ें: IPL फाइनल से पहले दुबई से भी महंगा हुआ अहमदाबाद का किराया, जानें कहां शिकायत कर सकते हैं आप
Source: IOCL






















