पाकिस्तान से सटे राज्यों में मॉक ड्रिल के दौरान क्या नहीं चला सकते हैं गाड़ी? जान लीजिए ये तमाम नियम
Mock Drill Rules: क्या आप माॅक ड्रिल के दौरान गाड़ी चला पाएंगे या नहीं.जानिए क्या होंगे मॉक ड्रिल के दौरान ड्राइविंग से लेकर बाकी काम करने तक के नियम.

Mock Drill Rules: कुछ दिनों पहले ही भारत ने पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों और आतंकवादी मंसूबों पर ऑपरेशन सिंदूर करके एक तगड़ा प्रहार किया था. यह ऑपरेशन सिंदूर 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला या कहें जवाबी कार्रवाई थी. ऑपरेशन सिंदूर करने से पहले भारतीय सरकार ने पूरी तैयारी कर ली थी. 7 मई को देश के 244 जिलों में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल हुई थी. ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति से कैसे निपटा जा सके, इसकी जानकारी लोगों को हो सके.
अब एक बार फिर से देश में बड़ी मॉक ड्रिल होने जा रही है. आपको बता दें कल यानी 29 मई गुरूवार को पाकिस्तान से सटे राज्यों गुजरात, पंजाब, राजस्थान और जम्मू कश्मीर में मॉक ड्रिल होगी. अब कई लोगों के मन में सवाल आ रहा है कि क्या वह इस दौरान गाड़ी चला पाएंगे या नहीं. तो चलिए आपको बताते हैं क्या होंगे मॉक ड्रिल के दौरान ड्राइविंग से लेकर बाकी काम करने तक के नियम.
क्या माॅक ड्रिल के दौरान गाड़ी चला पाएंगे?
आपको बता दें मॉक ड्रिल के दौरान कुछ नियमों को मनाना होता है. शहर के कुछ खास इलाकों में गाड़ियों की आवाजाही बिल्कुल रोक दी जाती है. तो वहीं रात के समय और सुबह-सुबह के समय सड़कों को बिल्कुल बंद कर दिया जाता है. अगर आप अपनी गाड़ी से कहीं जा रहे होते हैं.
तो आपको गाड़ी साइड पर लगानी होती है और उसकी लाइट बंद करनी होती है. यानी माॅक ड्रिल के दौरान आप गाड़ी नहीं चला सकते. अगर आप गाड़ी चला भी रहे हो तब भी आपको अपनी गाड़ी बंद करके उसे सड़क के बगल में लगाना होगा.
यह भी पढ़ें: आपका किरायेदार भी कर सकता है आपके फ्लैट पर दावा, जरूर जान लीजिए ये वाला नियम
बिल्कुल ना करें यह काम
- जब देश के सीमावर्ती राज्य में मॉक ड्रिल चल रही होती है. तो आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना होता है. आपको इस दौरान बिना परमिशन के बाहर नहीं निकलना चाहिए. और पब्लिक गैदरिंग से बचना चाहिए.
- इस दौरान आपको अपनी गाड़ी को भी बाहर नहीं निकलना चाहिए अगर बहुत जरूरी काम होता है. तो हो सकें तो पैदल ही जाने का प्रयास करें.
- इस दौरान आपको वीडियो ग्राफी और फोटोग्राफी बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए. सुरक्षा एजेंसियों की मूवमेंट और ऑपरेशन की कोई भी वीडियो फोटो लेना आपको मुश्किल में डाल सकती हैं.
- इस दौरान आपको सोशल मीडिया का भी काफी संभल का इस्तेमाल करना चाहिए. व्हाट्सएप, फेसबुक या फिर अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी भी खबर की पुष्टि किए बिना उसे शेयर नहीं करना चाहिए. इस तरह की कोई बात, कोई खबर, कोई फोटो शेयर नहीं करना चाहिए जिससे लोगों में दहशत फैले.
यह भी पढ़ें: घर बैठे ऐसे ऑनलाइन बनवाएं अपना आयुष्मान कार्ड, ये है बेहद आसान प्रोसेस
इन बातों का लाएं अमल में
- मॉक ड्रिल के दौरान आपको स्थानीय प्रशासन और पुलिस बलों की ओर से जारी किए गए निर्देशों का पालन करना चाहिए.
- आपके घर में रहने का ही प्रयास करना चाहिए और सुरक्षा बलों का सहयोग करना चाहिए. जरूरी सामान अपने पास रखें. फोन को पूरा चार्ज रखें.
- अपने आसपास के एरिया की जरूरी जानकारी के लिए सरकारी चैनलों पर नजर रखें. सिर्फ आधिकारिक खबरों पर ही भरोसा करें .
- घर में बच्चे और बुजुर्गों का खास ख्याल रखें. उन्हें ड्रिल के दौरान अकेला न छोड़ें. हो सके तो उनके साथ एक सुरक्षित कमरे में रहें.
यह भी पढ़ें: नहीं काटने होंगे अथॉरिटी और दलालों के चक्कर, जानें घर बैठे ऑनलाइन कैसे होगी प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















