भारत की इस ट्रेन में नहाने के लिए मिलेगा गर्म पानी, जानें कितने रुपये करने होंगे खर्च?
Hot Water In Train For Bathing: भारत में रेलवे लगातार मुसाफिरों के लिए सुविधाएं बढ़ा रहा है. अब एक इस ट्रेन में यात्रियों के लिए सफर के दौरान नहाने के लिए मिलेगा गर्म पानी.

भारत में ट्रेन के जरिए रोजाना करोड़ों की संख्या में यात्री सफर करते हैं. इन यात्रियों के िलए रेलवे की ओर से हजारों ट्रेेनें चलाई जाती हैं. ट्रेेन में यात्रियों को बहुत सी सुविधाएं मिलती हैं. अलग-अलग ट्रेनों के हिसाब से लोगों को यह सुविधाएं दी जाती हैं. कोई ट्रेन फुल एसी होती है. तो कोई फुल चेयर कार. अब ट्रेनों में लोगों को उनका मनपसंद खाना भी मिल जाता है.
तो वहीं अगर किसी को नहाना हो तो गर्म पानी भी मिल जाता है. लेकिन यह सुविधा सभी ट्रेनों में नहीं होती है. अगर आप भी ट्रेन के सफर के दौरान गर्म पानी से नहाना पसंद करते हैं. तो जान लीजिए देश की किस ट्रेन में मिलेगा नहाने के लिए गर्म पानी. और इसके लिए कितना देना होगा चार्ज.
वंदे भारत में मिलेगा नहाने के लिए गर्म पानी
ट्रेनों में लोगों को अब बहुत सी सुविधाएं दी जाती है. अब लोगों को नहाने के लिए गर्म पानी की सुविधा भी मिलती है. लेकिन सब ट्रेनों में यह सुविधा नहीं मिलती है. अपने आधुनिक और आरामदायक फीचर्स के लिए मशहूर वंदे भारत एक्सप्रेस के स्लीपर वर्जन में यात्रियों को यह सुविधा दी जाएगी है. यह सुविधा लंबी दूरी की यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए उठाया गया में एक बड़ा कदम है.
यह भी पढ़ें: इस उम्र के बाद नहीं अपडेट कराया बच्चे का आधार कार्ड तो हो जाएगा डिएक्टिवेट, क्या इस नियम के बारे में जानते हैं आप?
सफर के दौरान जब थकान और गर्मी महसूस होती है. तो नहाने से ताजगी मिलना यात्रियों के लिए राहत का सबब बनता है. वंदे भारत में यह सुविधा आधुनिक तकनीक के साथ सुनिश्चित की गई है कि हर यात्री बिना किसी दिक्कत के इसका इस्तेमाल कर सके. भारतीय रेलवे की यह पहल यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है.
यह भी पढ़ें: एक जगह से दूसरी जगह हो रहे हैं शिफ्ट तो वोटर आईडी कार्ड कैसे करा सकते हैं ट्रांसफर, जान लीजिए नियम
क्या देना होगा कोई चार्ज?
वंदे भारत एक्सप्रेस स्लीपर ट्रेन के फर्स्ट एसी में सफर करने वाले यात्रियों को नहाने के लिए गर्म पानी की सुविधा मिलेगी. अब लोगों के मन में सवाल आ रहा है कि क्या इसके लिए कोई चार्ज चुकाना होगा. तो आपको बता दें ऐसा नहीं है. फर्स्ट एसी में सफर करने वाले यात्रियों को यह सुविधा बिल्कुल मुफ्त में मिलेगी. आपको बता दें वंदे भारत स्लीपर ट्रेन लंबे रूट के लिए चलेगी. इसमें फर्स्ट एसी का किराया सबसे ज्यादा होगा. नहाने के लिए गर्म पानी के चार्जेस भी उसी में शामिल होंगे. इसके लिए अलग से चार्ज नहीं देना होगा.
यह भी पढ़ें: क्या साड़ी या धोती-कुर्ता पहनने पर एंट्री देने से मना कर सकते हैं रेस्टोरेंट या होटल, क्या है नियम?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























