एक जगह से दूसरी जगह हो रहे हैं शिफ्ट तो वोटर आईडी कार्ड कैसे करा सकते हैं ट्रांसफर, जान लीजिए नियम
Voter ID Card Transfer Rules: बिहार चुनाव से पहले वोटर आईडी ट्रांसफर का मुद्दा चर्चा में है. अगर आप भी एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट हुए हैं. तो इसके लिए नियम और प्रक्रिया समझना जरूरी है.

इस साल बिहार में विधानसभा के चुनाव होने हैं. देश में किसी भी राज्य में चुनाव हो तमाम राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में कूद जाती है. हाल ही में राहुल गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव को लेकर कहा था कि उनके पास चार वोटर आईडी हैं. लेकिन इस बारे में खुद आदित्य श्रीवास्तव ने बताया की साल 2016 में वह मुंबई में रहते थे.
और इसी दौरान उन्होंने वोटर आईडी बनवाया साल 2019 में लोकसभा चुनाव में उन्होंने मतदान भी किया था. इसके बाद साल 2021 में वह बेंगलुरु में शिफ्ट हुए. इस बारे में उन्होंने अपनी डिटेल भी अपडेट की थी. अगर आप भी आदित्य श्रीवास्तव की तरह एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट होते हैं. तो कैसे करवाएं अपनी वोटर आईडी कार्ड ट्रांसफर. जान लें क्या हैं इसके लिए नियम.
कैसे ट्रांसफर करवाएं वोटर आईडी कार्ड?
अगर आप एक शहर या विधानसभा क्षेत्र से दूसरे में शिफ्ट हो गए हैं. तो वोटर आईडी कार्ड ट्रांसफर कराना जरूरी है. ताकि आपका नाम नई जगह की मतदाता सूची में दर्ज हो सके. इसके लिए आप चुनाव आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ या Voter Helpline ऐप के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. Form 6 भरकर नई डिटेल, पता और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
यह भी पढ़ें: इस उम्र के बाद नहीं अपडेट कराया बच्चे का आधार कार्ड तो हो जाएगा डिएक्टिवेट, क्या इस नियम के बारे में जानते हैं आप?
ऑफलाइन प्रोसेस में नजदीकी निर्वाचन कार्यालय जाकर यही फॉर्म जमा करना होता है. इसके बाद आप पुराने एड्रेस की मतदाता सूची से नाम हटाकर नए एड्रेस पर ट्रांसफर कर दिया जाएगा. यह प्रोसेस आपको तय समय अवधि के अंदर पूरी कर लेने चाहिए. ताकि चुनाव के दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं ना हो और आप बिना किसी प्राॅब्लम के वोट डाल पाएं.
यह भी पढ़ें: रेलवे की ओर से दिया जा रहा है 20% का डिस्काउंट, जानें किन यात्रियों को मिलेगा इसका फायदा
इन डाक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
वोटर आईडी कार्ड ट्रांसफर या किसी भी अपडेट प्रक्रिया के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज तैयार रखना होते हैं. इनमें 2 पासपोर्ट साइज फोटो, एड्रेस प्रूफ, बैंक पासबुक की कॉपी, राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, ITR प्रूफ, हालिया रेंट एग्रीमेंट, बिजली, पानी, टेलीफोन, गैस बिल में से कोई एक, एज प्रूफ, आधार कार्ड, पैन कार्ड और करंट आईडी कार्ड की कॉपी शामिल हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान आपको यह दस्तावेज अपलोड करने होंगे. अगर आप इन दस्तावेजों को तैयार रखते हैं. तो आपका प्रोसेस जल्दी पूरा हो जाता है.
यह भी पढ़ें: ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों के पास होते हैं ये अधिकार, टीटीई को भी दिलवा सकते हैं सजा
Source: IOCL























