एक ही पोर्टल से कैसे अपडेट होंगे आधार-पैन और वोटर आईडी? जानें अपने काम की बात
Documents Update: आप अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर कार्ड को एक ही जगह अपडेट करवा सकते हैं. क्या होगी इसके लिए प्रक्रिया. चलिए आपको बताते हैं इस बारे में पूरी जानकारी.ोो

Documents Update: भारत में रहने वाले लोगों के लिए बहुत से दस्तावेज की जरूरत होती है. इन दस्तावेजों की जरूरत आपको आए दिन कहीं न कहीं पड़ ही जाती है. इन दस्तावेजों में बात की जाए तो आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड जैसे दस्तावेज शामिल हैं. बिना इन दस्तावेजों के आपके बहुत से काम अटक सकते हैं.
इसलिए सभी के पास यह दस्तावेजो होने जरूरी होते हैं. लेकिन कई बार इन दस्तावेजों में कुछ जानकारियां ऐसी होती हैं. जो आपको अपडेट करवानी होती है. लेकिन क्या आपको पता है आप अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड और लोटर कार्ड को एक ही जगह अपडेट करवा सकते हैं. क्या होगी इसके लिए प्रक्रिया. चलिए आपको बताते हैं इस बारे में पूरी जानकारी.
एक ही पोर्टल से हो जाएंगे सभी दस्तावेज
पैन कार्ड हो या आधार कार्ड या फिर वोटर कार्ड इन सभी दस्तावेजों में आपको कई बार जानकारी अपडेट करने की जरूरत पड़ती है. लेकिन आपको बता दें भारत सरकार की ओर से अब इसके लिए एक नया पोर्टल जारी किया जा सकता है. सरकार के इस पोर्टल पर जाकर आप अपने आधार, पैन, वोटर आई़डी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट जैसे दस्तावेजों को आप अपडेट कर सकते हैं. इस पोर्टल के जरिए आप अपना मोबाइल नंबर भी अपडेट कर सकते हैं. या फिर आप अपने नाम को भी अपडेट कर सकते हैं. अगर आपको कोई नया डॉक्यूमेंट भी बनाना है. तो भी आफ इश पोर्टल के जरिए आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: जाति जनगणना से पहले ऐसे बनवाएं अपना कास्ट सर्टिफिकेट, ये है ऑनलाइन आवेदन का तरीका
कब तक हो सकता लाॅन्च?
भारत सरकार की ओर से इस ऐप को बनाने का काम शुरू किया जा सका है. हालांकि इस ऐप में फिलहाल कुछ तकनीकी और कानूनी परेशानियां आ रही है. ऐप अभी भी अपने फाइनल फेज में नहीं पहुंची है. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐप का 90 फीसदी से ज्यादा का काम पूरा हो चुका है.
यह भी पढ़ें: पंखे को कितने नंबर पर चलाने से बिजली बिल आता है कम, जान लीजिए ये काम की बात
लेकिन फिलहाल ऐप फुली फंक्शनल नहीं हो पाई है. जैसे ही यह काम 100 फीसदी पूरा हो जाएगा. इस ऐप को लाॅन्च कर दिया जाएगा. बता दें इस ऐप को बनाने के लिए सरकार ने आम जनता से भी राय मांगी थी. लेकिन आपको बता दें इसके लाॅन्च की फाइनल डेट को लेकर अबतक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें: किरायेदार से जरूर मांग लें ये डॉक्यूमेंट, नहीं तो मुश्किल में पड़ सकते हैं आप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























