भयंकर गर्मी में आपके फ्लैट में भी लग सकती है आग, इन पांच बातों का जरूर रखें खयाल
Flat Safety From Fire In Heatwave: इस गर्मी में आपको अपने फ्लैट को रखना है सुरक्षित रखने के लिए इन पांच बातों का रखना है खास ध्यान. चलिए आपको बताते हैं पूरी खबर.

Flat Safety From Fire In Heatwave: भारत में इस वक्त जमकर गर्मियां पड़ रही हैं. खास तौर पर उत्तर भारत के कई राज्य तो हीट वेव की चपेट में है. ऐसे में अपने आप और अपने परिवार को सुरक्षित रखना बेहद जरूरी हो गया है. भयंकर गर्मी से लोगों के घरों में आज भी लग रही है.
भीषण गर्मी के चलते ही मगंलवार 10 जून को दिल्ली के द्वारका सेक्टर 18 में एक फ्लैट में आग लग गई. जिसमें दो बच्चों समेत एक युवक की जान चली गई. इस गर्मी में किस तरह आपको अपने फ्लैट को रखना है सुरक्षित. इसके लिए आपको इन पांच बातों का रखना है खास ध्यान. चलिए आपको बताते हैं पूरी खबर.
इन 5 बाताों को ध्यान रखना जरूरी
- देशभर में इन दिनों भयंकर गर्मियां पड़ रही हैं. ऐसे में आपको एहितयात बरतना काफी जरूरी है. आपकी जरा सी लापरवाही से आपके घर में आग तक लग सकती है. नेशनल क्राईम रिकॉर्ड्स ब्यूरो के मुताबिक हर साल मई से जून के महीने के बीच में 8000 से ज्यादा आग लगने की घटनाएं दर्ज की जाती है. आप अपने फ्लैट में इन दिनों ओवरलोडिंग से बचें. यानी किसी भी एक सॉकेट पर ज्यादा लोड ना पड़ने दें. एक सॉकेट में एक ही प्लग का इस्तेमाल करें.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में किन कारों की एंट्री होगी बैन, जानें पकड़े जाने पर कितना लगेगा जुर्माना
- अगर घर में कोई पुरानी वायरिंग है तो उसे चेंज करवा दें क्योंकि वह लोड कम ले पाएगी. इन दोनों तापमान बढ़ने के साथ वोल्टेज भी बढ़ जाते हैं. इसलिए एसी और फ्रिज के लिए स्टेबलाइजर का इस्तेमाल करें.
- अक्सर लोगों को आदत नहीं होती किचन में खाना बनाने के बाद या कोई चीज गर्म करने के बाद वह गैस सिलेंडर को ऑन छोड़ देते हैं. खास तौर पर इस मौसम में आपको हमेशा गैस सिलेंडर को बंद रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें: फ्लैट का एग्रीमेंट साइन करने के बाद मुकर गया है मकान मालिक? ऐसे दोगुना पैसा ले सकते हैं आप
- इसके अलावा आपको अपनी बालकनी में पुराने अखबार और कागज इकट्ठे करके नहीं रखने चाहिए. तो खास तौर पर आग बुझाने के लिए इस मौसम में घर में एक फायर एक्स्टिंग्विशर भी साथ रखना सही रहता है.
- अगर हो सके तो अपने घर में स्मोक डिटेकटर लगवा लें और अपने परिवार को के सभी सदस्यों को फायर सेफ्टी ड्रिल भी सिखा दें. ताकि किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति के लिए आप तैयार रहें, आपको बता दें गर्मियों में आग लगने की ज्यादा घटनाएं शॉर्ट सर्किट से होती हैं. इसीलिए अगर आप जरा सी सावधानी बरतते हैं. और चीजों को खराब होने से पहले रिप्लेस करवा लेते हैं. तो आप ऐसे हादसों को टाल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: कितने का है दिल्ली से अयोध्या जाने के लिए वंदे भारत का टिकट? हैरान रह जाएंगे आप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























