नई दिल्ली से नहीं चलेंगी दूरंतो-गरीब रथ समेत ये 6 ट्रेनें, दिक्कत से पहले खबर पढ़ लें इनसे सफर करने वाले पैसेंजर्स
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से भीड़ कम करने के लिए रेलवे बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है. कुल छह जोड़ी ट्रेनों को दूसरे स्टेशन पर शिफ्ट कर दिया गया है. चलिए, जानते हैं इसके बारे में

भारतीय रेलवे ने भीड़ कम करने एवं परिचालन क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से एक अहम फैसला लिया है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से निकलने वाली छह जोड़ी ट्रेनों को अब वहीं रुकना बंद करना होगा. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से हर दिन लगभग 5 लाख यात्री सफर करते हैं. 16 प्लेटफार्मों वाले इस रेलवे स्टेशन से हर दिन लगभग 350 ट्रेनें आती-जाती हैं. इसके चलते रेलवे ने यहां से भीड़ कम करने के लिए कुछ ट्रेनों को दूसरे स्टेशनों पर भेजने का फैसला लिया है, चलिए, जानते हैं कि कौन कौन सी ट्रेन इसमें शामिल हैं.
कौन कौन सी ट्रेन नई दिल्ली से बाहर
इससे जुड़ा आदेश 12 जून को जारी किया गया था. इसमें पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, सहरसा गरीब रथ, मुंबई दूरंतो एक्सप्रेस, न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस समेत छह ट्रेनों को बाह का रास्ता दिखाया गया है. बोर्ड के परिपत्र के अनुसार, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को अब नई दिल्ली की जगह आनंद विहार टर्मिनल पर रुकेगी. पहले यह ट्रेन नई दिल्ली सुबह 4:00 बजे पहुंचा करती थी जो अब सुबह 3:50 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. नई दिल्ली से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12523/12524) अब आनंद विहार टर्मिलन से ही चला करेगी और यहीं आकर रुकेगी.
नई दिल्ली-जालंधर सिटी एक्सप्रेस (14681/14682) और नई दिल्ली-अमृतसर एक्सप्रेस (14679/14680) को नई दिल्ली से दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्थांतरित कर दिया गया है. सहरसा-अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस (12203/12204) अब दिल्ली जंक्शन और आनंद विहार टर्मिनल से चलेगी. पुरानी समय-सारणी के अनुसार, अमृतसर से चलने वाली गाड़ी सुबह 10:50 बजे दिल्ली जंक्शन पर पहुंचेगी और 11:05 बजे रवाना होगी. नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस (22209/22210) को हजरत निजामुद्दीन से रवाना किया जाएगा. इनके अलावा अधिकारियों के अनुसार, अन्य कई ट्रेनों को भी हजरत निजामुद्दीन या दिल्ली सराय रोहिल्ला से चलाया जा सकता है.
कब से लागू होगा यह नियम
इस नियम को कब से लागू किया जाएगा, इसके बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बस सिर्फ इतना ही इंगित किया गया है कि सुविधाजनक तिथि के हिसाब से इसको लागू किया जा सकता है. रेलवे ने स्पष्ट किया कि यह बदलाव कुल छह जोड़ी ट्रेनों पर लागू होगा और भविष्य में अन्य ट्रेनों के लिए भी इस तरह का निर्णय लिया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें- रेलवे ने इन राज्यों से सफर करने वालों मुसाफिरों की बढ़ाई मुश्किलें, जून से लेकर जुलाई तक कैंसिल की इतनी ट्रेनें

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL