दिल्ली में इन वाहनों का हुआ सबसे ज्यादा चालान, ट्रैफिक नियमों का पालन करने में ये लोग सबसे आगे
Delhi Traffic Police: दिल्ली में कार चालकों के बाद ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने के मामले में दो पहिया वाहनों की संख्या सबसे ज्यादा है. कुल 2088089 दो पहिया वाहनों का चालान पूरे साल में किया गया.

Delhi Traffic Police: अगर आप भी रोजाना कार से अपने दफ्तर जाते हैं तो सावधान हो जाइए, दिल्ली पुलिस की नजरें उन लोगों पर हैं, जो लगातार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं. दिल्ली में ट्रैफिक नियमों को लेकर लगातार सख्ती बरती जा रही है. इसी बीच एक स्टडी में ये खुलासा हुआ है कि राजधानी में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों में कार चालकों की सबसे बड़ी संख्या है. कार चालकों ने बाकी वाहनों की तुलना में करीब 54 फीसदी से ज्यादा बार ट्रैफिक नियम तोड़े हैं.
कैमरों की नजर से बचना मुश्किल
आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 2024 में जो चालान हुए हैं, उनमें ज्यादातर कैमरे से हुए हैं. यानी दिल्ली में हर रेड लाइट और बाकी जगहों पर लगे कैमरों की नजर से बचना मुश्किल है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इसे लेकर एक स्टडी की है, जिसके आंकड़े चौंकाने वाले हैं. इस स्टडी में बताया गया है कि दिल्ली में पिछले साल यानी 2024 में मौके पर 410016 कार चालकों के चालान किए गए, वहीं 2815753 कार चालक कैमरे की पकड़ में आए.
दो पहिया वाहनों के इतने चालान
दिल्ली में कार चालकों के बाद ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने के मामले में दो पहिया वाहनों की संख्या सबसे ज्यादा है. कुल 2088089 दो पहिया वाहनों का चालान पूरे साल में किया गया. इसके अलावा ट्रैफिक नियमों का पालन करने वालों में सबसे आगे हल्के कमर्शियल व्हीकल्स हैं. यानी इन वाहनों को चलाने वालों ने ट्रैफिक नियमों का अच्छे से पालन किया है.
इस स्टडी में एक दिलचस्प बात ये भी निकलकर सामने आई है कि पुलिस ने दो पहिया वाहनों को रोककर ज्यादा चालान किए, यानी कैमरे से उनके कम चालान हुए और ऑन द स्पॉट ज्यादा पकड़े गए. वहीं कार चालकों के 87 फीसदी से ज्यादा चालान कैमरे के जरिए हुए हैं. यानी अगर आप भी ट्रैफिक नियमों को हवा में उड़ाते हुए चलते हैं तो सावधान हो जाएं, क्योंकि भले ही ट्रैफिक पुलिस आपको न मिले, लेकिन कैमरे आपका मौटा चालान कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें - एनजीओ खोलने के लिए क्या डॉक्यूमेंट्स जरूरी, कौन बना सकता है इसे?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















