दिल्ली में महिलाओं के अलावा किन-किन लोगों को मिलेगा फायदा? जान लीजिए अपने काम की बात
Delhi Government Schemes: भाजपा ने दिल्ली में सिर्फ महिलाओं को ही नहीं बल्कि और भी लोगों को लाभ देने के लिए किया था संकल्प पत्र में ऐलान. जानें किन-किन को मिलेगा दिल्ली में फायदा.

Delhi Government Schemes Benefits: दिल्ली में अब 27 साल बाद भाजपा की सत्ता में वापसी होने जा रही है. हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा ने पिछले 10 सालों से दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी को सत्ता से बेदखलकर जीत का परचम लहराया है. दिल्ली चुनावों के परिणाम आने के बाद अब दिल्ली के लोगों को उन सभी बातों का इंतजार है.
जो भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली चुनाव से पहले जारी किए गए अपने संकल्प पत्र में की थीं. इसमें न सिर्फ महिलाओं को बल्कि दिल्ली के और भी लोगों के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया गया था. चलिए आपको बताते हैं. दिल्ली में महिलाओं के अलावा और किन-किन लोगों को मिलेगा फायदा.
महिलाओं को मिलेगा इतना फायदा
दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया था. जिसमें पार्टी ने बताया गया था कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनती है. तो दिल्ली की गरीब महिलाओं को हर महीने ढाई हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी. इतना ही नहीं संकल्प पत्र में महिलाओं से यह भी वादा किया गया था कि सरकार बनने पर गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. तो साथ ही महिलाओं को सरकार की ओर से मात्र 500 रुपये में गैस सिलेंडर भी दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: सरकार की तरफ से आपको भी मिल रहा है मुफ्त राशन, जानें कहां दिखाना होगा राशन कार्ड?
युवाओं को मिलेगा यह फायदा
भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में दिल्ली के युवाओं के लिए भी बहुत से वादे किए थे. घोषणा पत्र में कहा गया था कि SC/ST छात्रों को सरकार की ओर से हर महीने 1 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. इसके अलावा दिल्ली में जो युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां कर रहे है उन्हें सरकार बनने के बाद 15 हजार रुपये आर्थिक मदद दी जाएगी.
सभी को मिलेगा 10 लाख रुपये तक का फ्री इलाज
फिलहाल दिल्ली में केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं है. लेकिन भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में इस बात का जिक्र किया था कि दिल्ली में सरकार बनते ही आयुष्मान योजना का लागू किया जाएगा. बल्कि इसमें डबल फायदा दिया जाएगा यानी कि 5 लाख की जगह दिल्ली वासियों को 10 लाख रुपए का मुफ्त इलाज मिलेगा.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में महिलाओं को कैसे मिलेंगे हर महीने पैसे, जानें कब से शुरू हो सकता है रजिस्ट्रेशन
वर्कर्स को मिलेगा बीमा
भाजपा की ओर से अपने चुनावी घोषणा पत्र में इस बात का जिक्र भी किया गया था कि दिल्ली में काम करने वाले सभी टेक्सटाइल वर्कर्स और गिग वर्कर्स को 10 लाख रुपए तक का जीवन बीमा भी दिया जाएगा.
बुजुर्गों की पेंशन बढ़ेगी
भाजपा ने युवाओं महिलाओं को ही नहीं बल्कि बुजुर्गों को भी फायदा देने का ऐलान किया है. घोषणा पत्र में ऐलान किया है कि बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशन को 2000 रुपये से बढ़ाकर 2500 कर दिया जाएगा. तो वही 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों और विधवा बेस आ रहा हूं को मिलने वाली महिला पेंशन को 2,500 रुपये से बढ़ाकर 3000 रुपये कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: दिल्ली की महिलाओं के खाते में इस दिन आएंगे 2500 रुपये, जानें कैसे और कहां करना होगा आवेदन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























