क्या चौथे माले पर सिलेंडर डिलीवर करने से इनकार कर सकता है हॉकर? ये रहा जवाब
Cylinder Delivery Rules: अगर आप चौथी मंजिल पर रहते हैं. तो क्या सिलेंडर डिलीवर करने वाला हाॅकर वहां सिलेंडर पहुंचाने से आपको मना कर सकता है. चलिए देते हैं इसका जवाब.

Cylinder Delivery Rules: एक समय था जब भारत में खाना मिट्टी के चूल्हों पर लकड़ी का इस्तेमाल करके बनाया जाता था. इस प्रक्रिया में काफी समय भी लगता था और खाना बनाना काफी मुश्किल भी हो जाता था. लेकिन अब यह सब बीती बातें हो चुकी हैं. भारत के लगभग हर एक घर में हर एक शहर में अब खाना गैस सिलेंडर के इस्तेमाल से गैस चूल्हों पर बनाया जाता है. इससे खाना बनाने में समय भी कम लगता है और खाना बड़ी ही आसानी के साथ बन जाता है.
अगर किसी का एलपीजी गैससिलेंडर खत्म हो गया हो. तो कोई भी ऑनलाइन घर बैठे एलपीजी सिलेंडर बुक करके अपने एड्रेस पर मंगा सकता है. सिलेंडर डिलीवर कर दिया जाएगा. लेकिन अगर आप चौथी मंजिल पर रहते हैं. तो क्या सिलेंडर डिलीवर करने वाला हाॅकर वहां सिलेंडर पहुंचाने से आपको मना कर सकता है. चलिए देते हैं इसका जवाब.
क्या चौथी मंजिल पर सिलेंडर देने से मना करता है हाॅकर?
एक समय था जब लोग गैस सिलेंडर लेने के लिए गैस एजेंसी जाते थे . लेकिन अब इसमें काफी बदलाव आ चुका है. अब लोगों के घर तक ही गैस एजेंसी की ओर से सिलेंडर डिलीवर कर दिया जाता है. इसके लिए लोग बुकिंग के वक्त ही होम डिलीवरी की फीस चुका देते हैं. लेकिन कई बार लोगों के मन में सवाल आता है.
यह भी पढ़ें: फ्लाइट पकड़ने जा रहे हैं तो भूलकर भी न ले जाना ये चीजें, वरना घर नहीं जाने देगी पुलिस
क्या डिलीवरी करने वाले हाॅकर ऊंची बिल्डिंग में रहने वाले लोगों के घर में डिलीवरी करने से मना तो नहीं कर देगा. अगर आप चौथी मंजिल पर रहते हैं. तो क्या हॉकर डिलीवरी करने से मना कर सकता है. तो आपको बता दें ऐसा नहीं है .हॉकर को अगर आप चौथी मंजिल पर है तब भी आपके घर तक सिलेंडर पहुंचाना होगा. ऐसा नहीं करने पर आप शिकायत कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में मिलेगा पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज, आयुष्मान कार्ड बनने से पहले नोट कर लें ये नंबर
यहां करें शिकायत
अगर चौथी मंजिल पर रहते हैं. और एजेंसी की ओर से गैस सिलेंडर डिलीवर करने वाला हाॅकर आपके घर सिलेंडर देने से मना करता है. तो ऐसे में आप उसके खिलाफ शिकायत कर सकते हैं. इसके लिए आप टोल फ्री नंबर 18002333555 पर शिकायत कर सकते हैं. तो इसके अलावा आप कंज्यूमर फोरम 1800114000 पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. और आप https://pgportal.gov.in/ पर जाकर के भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: हर महीने जमा करें बस इतने रुपये तो पांच साल में मिल जाएंगे 20 लाख, दमदार है पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम
Source: IOCL





















