नवरात्र से पहले मजदूरों को 5000 रुपये देगी बिहार सरकार, जानें कैसे कर सकते हैं अप्लाई?
Bihar Government 5000 Rupees Scheme: बिहार सरकार ने नवरात्र से पहले मजदूरों के लिए 5000 रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है. जान लीजिए इसे हासिल करने के लिए कहां अप्लाई करना होगा.

Bihar Government 5000 Rupees Scheme: कुछ दिनों में ही नवरात्रि का त्योहार पूरे देश में शुरू हो जाएगा. नवरात्रि से पहले ही बिहार सरकार ने अपने प्रदेश के मजदूरों के लिए एक बड़ी घोषणा कर दी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवरात्रि और दिवाली से पहले मजदूरों को 5000 रुपये देने का ऐलान कर दिया है.
आज यानी 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा के मौके पर बिहार सरकार की ओर से मजदूरों के खाते में 5000 रुपये भेजे जाएंगे. जिससे न सिर्फ उनका जीवन बेहतर हो सकेगा. बल्कि सामाजिक और आर्थिक तौर पर भी उनका भी विकास होगा. जान लीजिए अगर आप भी मजदूर हैं. तो कैसे कर सकते हैं 5000 रुपये लेने के लिए योजना में अप्लाई.
इन मजदूरों के खाते में पहुंचेंगे पैसे
आपको बता दें बिहार सरकार की ओर से प्रदेश के 1,60,49,29 निर्माण मजदूरों के खाते में वार्षिक वस्त्र सहायता योजनान्तर्गत के तहत पैसे भेजे जाएंगे. 5000 रुपये के हिसाब से मजदूरों को कल 802 करोड़ 46 लाख 45 हजार रुपये की राशि दी जाएगी. आपको बता दें यह लाभ उन मजदूरों को मिलेगा जो बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड से जुड़े हुए हैं.
यह भी पढ़ें: जीमेल पर कैसे रिकॉल कर सकते हैं भेजा हुआ ईमेल? गलती से बचा लेगा यह तरीका
नवरात्रि से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद इस बारे में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए इस बारे में जानकारी शेयर की हैं. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के वह पोर्टल को भी शुरू करने का ऐलान किया.
कैसे कर सकते हैं इसके लिए अप्लाई?
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस ऐलान के बाद अब बहुत से मजदूरों के मन में यह सवाल आ रहा है कि कैसे मजदूर इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं. तो आपको बता दें इस योजना का लाभ बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड से जुड़े हुए मजदूर ही ले सकते हैं. अगर कोई कंस्ट्रक्शन मजदूर इस बोर्ड से नहीं जुड़ा है.
यह भी पढ़ें: एक किलो ग्रीन हाइड्रोजन इस्तेमाल करने से कितनी दूर चल जाएगा ट्रक, जान लें कितना मिलेगा माइलेज?
तो उसे लाभ नहीं मिलेगा. बोर्ड से जुड़ने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा जो ऑफलाइन होगा. उसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाएगा जिससे आप आधिकारिक वेबसाइट https://bocwscheme.bihar.gov.in/home पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन को चेक कर सकते हैं. अगर आपका नाम वहां पर दिखता है. तो फिर आपके खाते में 5000 रुपये की राशि आएगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















