अभी तक नहीं बना है वोटर कार्ड तो बिहार इलेक्शन से पहले बनवा लें, ये है आसान तरीका
आप बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन आवेदन करके अपना वोटर कार्ड बनवा सकते हैं और इस बार कार्ड सिर्फ कागज या प्लास्टिक तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि डिजिटल फॉर्म में भी मिलेगा.

बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और इस बार चुनाव आयोग पूरी तरह से टेक्नोलॉजी का सहारा ले रहा है. चुनाव से पहले राज्य में वोटर लिस्ट का स्पेशल रिविजन चल रहा है और 30 सितंबर 2025 को फाइनल वोटर लिस्ट जारी होने वाली है. इसके बाद जिन लोगों का नाम वोटर लिस्ट में दर्ज होगा, उन्हें एक नया, डिजिटल और एडवांस वोटर कार्ड दिया जाएगा. अगर आपने अभी तक अपना वोटर कार्ड नहीं बनवाया है या आप नए वोटर हैं, तो ये समय बिल्कुल सही है. आप बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन आवेदन करके अपना वोटर कार्ड बनवा सकते हैं और इस बार कार्ड सिर्फ कागज या प्लास्टिक तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि डिजिटल फॉर्म में भी मिलेगा. ऐसे में चलिए जानते हैं कि अगर आपका वोटर कार्ड अभी तक नहीं बना है तो बिहार इलेक्शन से पहले कौन से आसान तरीका से बनवा सकते हैं.
क्या है e-EPIC?
e-EPIC एक डिजिटल वोटर कार्ड है जो एक सिक्योर PDF फॉर्मेट में होगा. इसमें एक खास QR कोड होगा जिसमें आपकी जानकारी जैसे वोटर का नाम, सीरियल नंबर, पार्ट नंबर, जन्मतिथि , पता और अन्य बेसिक जानकारी शामिल होगी. आप इसे अपने मोबाइल या कंप्यूटर में डाउनलोड करके कहीं भी जरूरत पड़ने पर दिखा सकते हैं. अगर कभी फिजिकल वोटर कार्ड भूल जाएं तो e-EPIC से भी आपका काम हो जाएगा. इसके बनवाने का मकसद यह है कि पिछले कुछ समय से देखा गया है कि फर्जी वोटिंग, डुप्लीकेट वोटर कार्ड और गलत जानकारी वाले कार्ड बड़ी परेशानी का कारण बनते हैं. इसको रोकने के लिए चुनाव आयोग अब नए और अपडेटेड वोटर कार्ड जारी कर रहा है, इसमें नया फोटो होगा, अपडेटेड जानकारी होगी और ये कार्ड डिजिटल फॉर्म में भी अवेलेबल रहेगा.
अगर अभी तक नहीं बना है वोटर कार्ड तो ऐसे करें आवेदन
1. बिहार इलेक्शन से पहले वोटर कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले NVSP वेबसाइट या बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाइट पर जाएं.
2. मोबाइल नंबर और ईमेल ID से रजिस्ट्रेशन करें या अगर पहले से अकाउंट है तो लॉगिन करें.
3. इसके बाद New Registration for General Electors (Form-6) का ऑप्शन चुनें.
4. फॉर्म में अपनी पूरी जानकारी भरें, जैसे नाम, जन्मतिथि, जैंडर, पता और जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
5. फॉर्म जमा करने के बाद आपको एक रेफरेंस नंबर मिलेगा, जिससे आप ऑनलाइन स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं.
6. आपके डॉक्यूमेंट और फॉर्म की जांच आपके इलाके के Booth Level Officer (BLO) के जरिए की जाएगी.
7. सभी जानकारियां सही पाई जाने पर आपका वोटर कार्ड तैयार होकर आपके घर भेज दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: E20 पेट्रोल से खराब हुआ कार का इंजन तो क्या नहीं मिलेगा क्लेम, जान लें इसका नियम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























