बारिश के सीजन में AC का इस्तेमाल करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो जाएगा नुकसान
AC Using Tips In Monsoon: बारिश में AC चलाते वक्त कुछ जरूरी सावधानियां न बरती जाएं. तो आपकी सेहत और बिजली बिल दोनों पर असर पड़ सकता है. इसलिए इन बातों का रखें ध्यान.

भारत में अब बारिश का मौसम भी आ चुका है. इस मौसम में नमी, तापमान और हवा की चाल में काफी बदलाव आ जाता है. इन दिनों लगभग सभी के घरों में एसी का इस्तेमाल होता है. लेकिन इससे कई बार नुकसान हो जाता है. लोग अक्सर इस सीजन में एसी को वैसे ही इस्तेमाल करते हैं जैसे गर्मियों में करते थे. जबकि बारिश के मौसम में इसकी जरूरत और चलाने का तरीका थोड़ा अलग होता है.
अगर थोड़ी सी सावधानी न बरती जाए. तो न सिर्फ बिजली का बिल बढ़ सकता है. बल्कि सेहत और एसी की लाइफ पर भी असर पड़ सकता है. यही वजह है कि बारिश में एसी का इस्तेमाल करते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद अहम है. चलिए आपको बताते हैं इन जरूरी बातों के बारे में.
बारिश में इस मोड में चलाएं एसी
बारिश के मौसम में एसी चलाते वक्त आपको कुछ चीजें पता होना जरूरी होता है. इस मौसम में सबसे बेहतर ऑप्शन होता है ड्राई मोड. यह मोड एसी चलते वक्त कमरे की नमी को हटाता है और ठंडक भी बनी रहती है. बारिश में हवा में नमी ज्यादा होती है. जिससे कमरे में सीलन और चिपचिपाहट महसूस होती है. अगर आप एसी को कूलिंग मोड में चलाते हैं.
यह भी पढ़ें: दो वोटर कार्ड रखने पर हो सकती है ये सजा, जान लें क्या है इसे लेकर नियम
तो नमी कम नहीं होती है. लेकिन बिजली की खपत ज्यादा होती है. वहीं ड्राई मोड में एसी का कंप्रेसर इंटरवल में चलता है, जिससे बिजली की बचत भी होती है और कमरे का एटमॉस्फेयर भी आरामदायक बना रहता है. यह मोड तब उमस भरे माहौल में भी काफी फायदेमंद होता है.
यह भी पढ़ें: आपके खाते में नहीं आए पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त के पैसे, तो तुरंत करें ये काम
बचा सकते हैं बिजली बिल भी
बारिश के मौसम में एसी का सही तरीके से इस्तेमाल करने से बिजली का बिल कम किया जा सकता है. इसके लिए आपको एसी का टेम्परेचर 24-26 डिग्री के रखना जरूरी है. इससे न सिर्फ ठंडक बनी रहती है. बल्कि बिजली की खपत भी कम होती है. इसके साथ ही कमरे की खिड़कियां और दरवाजे बंद रखे. ताकि ठंडी हवा बाहर न जाए. इसके अलावा एसी का फिल्टर भी टाइमली साफ करते रहें. क्योंकि गंदे फिल्टर यूनिट पर लोड बढ़ाते हैं. अगर एसी के साथ फैन भी चलाएंगे. तो ठंडक जल्दी फैलेगी और कंप्रेसर बार-बार नहीं चलेगा. जिससे बिजली की बचत होगी.
यह भी पढ़ें: आधार कार्ड नहीं है तो क्या नहीं बनेगा आयुष्मान कार्ड? जानें इससे निपटने का तरीका
Source: IOCL






















