आपके खाते में नहीं आए पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त के पैसे, तो तुरंत करें ये काम
PM Kisan Yojana 20th Installment: पीएम किसान योजना की नई किस्त जारी हो चुकी है. लेकिन कई किसानों को अब तक पैसा नहीं मिला. जानिए क्यों अटकी है रकम और इसे पाने के लिए क्या करना होगा.

अगर आप किसान हैं और लंबे वक्त से पीएम किसान योजना की अगली किस्त का इंतजार कर रहे थे. तो यह खबर आपके लिए अहम है. कल यानी 2 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसान योजना की 20वीं किस्त जारी करते हुए करोड़ों किसानों के खाते में पीएम किसान के पैसे भेजे. लेकिन कई किसान ऐसे भी हैं जिनके खाते में अब तक इस किस्त के पैसे नहीं पहुंच पाए हैं.
अगर आप भी उन्ही किसानों की फेहरिस्त में शामिल हैं. तो ऐसे में जरूरी है कि आप तुरंत कुछ जरूरी कदम उठाएं. क्योंकि आपकी गलती से पैसे अटके हैं या सरकार की ओर से यह जानना जरूरी है. ताकि उसी हिसाब से आप कुछ कर पाएं. चलिए आपको पूरी प्रोसेस.
नहीं आए खाते में किस्त के पैसे तो करें ये काम
अगर आपके खाते में पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त नहीं आई है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. सबसे पहले पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 1800-180-1551 पर कॉल करें और कारण जानें. अक्सर किस्त रुकने की सबसे बड़ी वजह होती है ई-केवाईसी पूरा न होना या जमीन के कागज़ों का सत्यापन अधूरा होना.
यह भी पढ़ें: सेकेंड क्लास में बुक कराया है टिकट तो चेक कर लें बैग का वजन, ट्रेन में इतना ही सामान ले जा सकते हैं आप
ऐसे में आपको तुरंत पीएम किसान पोर्टल पर जाकर ई-केवाईसी करानी चाहिए और अपने भूलेखों का रिकॉर्ड भी अपडेट करवाना चाहिए. दोनों काम आप ऑनलाइन या नजदीकी जन सेवा केंद्र के ज़रिए कर सकते हैं. अगर सब कुछ सही रहेगा तो अगली किस्त आपके खाते में भेज दी जाएगी.
ऑनलाइन भी करवा सकते हैं ई-केवाईसी
पीएम किसान योजना के तहत ई-केवाईसी अब घर बैठे ऑनलाइन भी की जा सकती है. इसके लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा. वहां e-KYC ऑप्शन पर क्लिक करें. अब अपना आधार नंबर दर्ज करें और ओटीपी के ज़रिए वेरिफिकेशन करें.
यह भी पढ़ें: MCWOG लाइसेंस होने पर भी नहीं चला सकते ये गाड़ी, सड़क पर निकलने से पहले जान लें नियम
इसके लिए जरूरी है कि आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक हो. अगर नंबर लिंक नहीं है तो फिर आपको नजदीकी CSC सेंटर जाकर बायोमेट्रिक के ज़रिए ई-केवाईसी करवानी होगी. आपको बता दें यही प्रमुख कारण होता है किस्त अटकने का इसलिए यह प्रोसेस जल्द से जल्द करवा लेना बेहतर है.
यह भी पढ़ें: आपके पास भी है यह वाला राशन कार्ड तो कम मिलेगा इतना आटा, जानें क्यों हुआ नुकसान?
Source: IOCL






















