एसी 16 पर चलाने के बजाय 24 पर चलाएं तो कितना कम होगा बिजली बिल? ये रहा जवाब
AC Using Tips: अगर आप 16 डिग्री टेंपरेचर की बजाय एसी को 24 डिग्री पर चलाते हैं. तो कितना बिजली बिल बचा सकेंगे. क्या होती है इसकी कैलकुलेशन. चलिए आपको बताते हैं.

AC Using Tips: भारत में गर्मियों की दस्तक हो चुकी है. और खास तौर पर उत्तर भारत की बात की जाए तो वहां तो और भी बुरा हाल है. तपती धूप और बढ़ते तापमान ने लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल कर दिया है. बिना एसी के घरों में रहना अभी काफी मुश्किल काम हो गया है. अब लगभग सभी लोग अपने घरों में गर्मी से बचने के लिए एसी का इस्तेमाल कर रहे हैं.
लेकिन ऐसी का इस्तेमाल करने बिजली का बिल काफी बढ़कर आता है. जहां ज्यादा गर्मी होती है वहां लोग एसी 16 डिग्री टेंपरेचर पर चलाते हैं. लेकिन अगर आप 16 डिग्री टेंपरेचर की बजाय एसी को 24 डिग्री पर चलाते हैं. तो कितना बिजली बिल बचा सकेंगे. चलिए आपको बताते हैं.
16 डिग्री पर आएगा ज्यादा बिल
अगर आपके यहां बहुत गर्मी पड़ रही है और आप 16 डिग्री टेंपरेचर पर एसी चलाते हैं. तो फिर आपको गर्मी से राहत तो मिल सकती है. लेकिन इसके लिए आपको मोटा बिजली बिल जमा कर सकता है. आपको बता दें 16 डिग्री सबसे कम तापमान होता है. जिस पर आप एसी चलाते हैं.
यह भी पढ़ें: आपके साथ भी हो सकता है गुरुग्राम जैसा रोडरेज, बचने के लिए इन बातों का रखें खयाल
तो एसी ज्यादा बिजली की खपत करती है. बता दें एसी जितनी ठंडी हवा देती है, उसे इसके लिए उतना ही ज्यादा जोर लगाना पड़ता है. यानी उसके कंप्रेसर को ज्यादा पावर इस्तेमाल करनी पड़ती है. और इसी वजह से ज्यादा बिजली खपत होती है और ज्यादा बिजली का बिल आता है.
यह भी पढ़ें: आतंकी हमले में मौत के बाद क्या मिलता है इंश्योरेंस? जान लीजिए क्या हैं नियम
24 डिग्री पर इतना कम हो जाएगा बिल
लेकिन वहीं अगर आप 24 डिग्री तापमान पर एसी चलाएंगे. तो आपको ठंडी हवा तो मिलती रहेगी. इसके साथ ही आपके घर की बिजली खपत भी कम होगी. यानी आपका एसी कम बिजली खाएगा. तो कम बिजली बिल आएगा. अगर आप कैलकुलेशन के तौर पर देखें तो एक डिग्री तापमान बढ़ने पर 6% से 8% तक बिजली खपत कम हो सकती है. अगर आप 16 की बजाय 24 डिग्री पर एसी चलाते हैं. तो यानी 8 डिग्री का फर्क आता है. अगर हर डिग्री पर 6% बिजली बचती है. तो आप 48% तक बिजली की बचत कर सकते हैं. यानी 16 की बजाय 24 डिग्री पर एसी चलाने से आपका बिजली का बिल लगभग आधा हो सकता है.
यह भी पढ़ें: ध्यान से सुन लो! मेट्रो में तंबाकू खाया, थूका और फैलाई गंदगी तो खैर नहीं, लगेगा भारी भरकम जुर्माना